JAC 12th Result: सरायकेला में ऑटो चालक के बेटे ने लहराया परचम, साइंस में प्राप्त किए 91.8% अंक
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं। कॉमर्स में 87% और साइंस में 68.44% छात्र उत्तीर्ण हुए। सरायकेला जिले में साइंस में कोशिश महतो और कॉमर्स में आदित्या दास ने टॉप किया। कोशिश महतो 91.8% अंकों के साथ साइंस टॉपर बने जबकि आदित्या दास ने 91.4% अंकों के साथ कॉमर्स में पहला स्थान हासिल किया।

जागरण संवाददाता, सरायकेला। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) बोर्ड का 12वीं कॉमर्स में 87 फीसद छात्र और साइंस में 68.44 फीसद उतीर्ण हुए। साइंस में 1525 छात्र पास हुए, जबकि कॉमर्स में कुल 663 बच्चे पास हुए।
साइंस में प्रथम स्थान पर 974 छात्र, द्वितीय स्थान पर 549 छात्र व तृतीय स्थान पर 2 छात्र रहे। वहीं, कॉमर्स में प्रथम स्थान पर 335, द्वितीय स्थान पर 321 और तृतीय स्थान पर 7 छात्र रहे।
साइंस में एसएस प्लस टू हाई स्कूल चांडिल के कोशिश महतो 91.8 फीसद अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बना। उसे 459 अंक प्राप्त हुए।
जिले में नीमडीह के प्लस टू हाई स्कूल रघुनाथपुर के देबरुन प्रमाणिक सेकेंड साइंस टॉपर बने। उसे कुल 458 अंक प्राप्त हुए। एक नंबर से दूसरे स्थान पर रह गए देबरुन प्रमाणिक।
वहीं, जिले के थर्ड साइंस टॉपर श्री राम इंटर कॉलेज आदित्यपुर के नन्द किशोर कुमार रहे। उसे कुल 457 अंक प्राप्त हुए। जिले मे चौथे, पांचवे, छठे, और सातवें स्थान पर एसएस प्लस टू हाई स्कूल चांडिल के छात्र रहे।
कॉमर्स संकाय में छोटा नागपुर कालेज हेंसल के आदित्या दास ने 91.4 फीसद अंक प्राप्त कर जिला कॉमर्स टॉपर बना। उसे 457 अंक प्राप्त हुए। जिला में सेकेंड जिला टापर सरायकेला केजीबीभी की नन्दिनी सरदार 448 अंक प्राप्त कर बनी।
कॉमर्स की थर्ड जिला टापर छोटा नागपुर कालेज हेंसल की फूलमनी सोरेन बनी। उसे 446 अंक प्राप्त हुए। इसके साथ ही चौथे, पांचवे स्थान पर भी छोटा नागपुर कालेज हेंसल की ही छात्राएं रही।
ऑटो चालक का बेटा बना साइंस टॉपर
चांडिल के रावताड़ा निवासी राज नारायण महतो का बेटा कोशिश महतो ने जिला का 91.8 फीसद अंक प्राप्त कर जिला साइंस टॉपर बन गया है। वह इंजीनियर बनना चाहता है।
कोशिश महतो ने बताया कि वह प्रतिदिन छह घंटे पढ़ाई किया करता था। इसके अलावा वह कोचिंग भी पढ़ता है। उसकी सफलता के पीछे उसके माता-पिता, शिक्षकों का योगदान रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।