Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! अब चावल-गेहूं ही नहीं...यह अनाज भी मिलेगा, आपूर्ति पदाधिकारी की बैठक में दिया गया निर्देश

    By Gurdeep Raj Edited By: Shashank Shekhar
    Updated: Tue, 09 Jan 2024 05:45 PM (IST)

    जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने मंगलवार को प्रखंड के सभी डीलरों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान डीएसओ ने सभी डीलरों से दिसंबर माह का राशन एवं अप्रैल माह का ग्रीन कार्डधारी लाभुकों का चावल 15 जनवरी तक वितरण करने की बात कही। इसके साथ ही प्रत्येक परिवार को 1 किग्रा चना दाल का वितरण करने का निर्देश दिया।

    Hero Image
    खुशखबरी! अब चावल-गेहूं ही नहीं...यह अनाज भी मिलेगा, आपूर्ति पदाधिकारी की बैठक में दिया गया निर्देश

    संवाद सूत्र, खरसावां। जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुन्नू कुमार मिश्रा ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड के सभी डीलरों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान डीएसओ ने सभी डीलरों से दिसंबर माह का राशन एवं अप्रैल माह का ग्रीन कार्डधारी लाभुकों का चावल 15 जनवरी तक वितरण करने की बात कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही प्रत्येक परिवार को 1 किग्रा चना दाल का वितरण करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, गोदाम इंचार्ज दीपक कुमार महतो सहित प्रखंड के सभी पीडीएस दुकानदार मौजूद थे।

    मांगे पूरी नहीं होने तक चालू नहीं होगी मशीन

    इधर, एक जनवरी से खाद्यान्न वितरण में तीन सौ रुपये प्रति क्विंटल कमीशन सहित अपने आठ सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल पर चल रहे डीलर संघ के अध्यक्ष नरसिंग नारायण सिंहदेव ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती तब तक कोई भी डीलर अपना मशीनें चालू नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि डीलरों की मांगे पूरी होने पर ही हम काम पर लौटेंगे।

    मालूम हो कि झारखंड राज्य फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के बैनर तले सभी डीलर अपने आठ सूत्रीय मांग को लेकर विगत एक जनवरी से हड़ताल पर हैं। अपनी मांगों को लेकर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल खरसावां विधायक दशरथ गागराई से मुलाकात कर मांग पत्र भी सौंपा था।

    ये भी पढ़ें: Jharkhand News: ड्रग इंस्पेक्टर के आने की लगी भनक तो मेडिकल दुकानदार शटर गिराकर हुए फरार, नहीं कर पाए जांच

    ये भी पढ़ें: जल्‍लाद आशिक! पीट-पीटकर प्रेमिका को किया बेहोश, फिर ट्रेन की पटरी पर बॉडी रख कटने का करता रहा इंतजार; फिर जो हुआ...