Ichaghar Vidhan sabha Chunav Result: मइयां सम्मान योजना और 200 यूनिट बिजली फ्री का चला जादू, ईचागढ़ में JMM ने मारी बाजी
ईचागढ़ विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी सविता महतो जीत हुई है। मइयां सम्मान योजना 200 यूनिट फ्री बिजली बकाया बिजली बिल माफ योजना का जादू दोनों ही विधानसभा में चला। ठीक विधानसभा चुनाव के पहले इन योजनाओं को हेमंत सरकार ने लाकर झामुमो को पक्ष में बाजी पलट दी। जिसके कारण खरसावां व ईचागढ़ विधानसभा में झामुमो प्रत्याशियों की जीत हुई है।

जागरण संवाददाता, ईचागढ़। ईचागढ़ विधानसभा निवार्चन क्षेत्र से इंडिया गठबंधन से चुनाव लड़ने वाली झामुमो उम्मीदवार सविता महतो 26,523 वोटों से जीत गई है। चुनाव जीतने वाली सविता महतो अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एनडीए गठबंधन से चुनाव लड़ने वाले आजसू पार्टी के उम्मीदवार हरेलाल महतो को पराजित किया।
विजयी प्रत्याशी सविता महतो को 77,552 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी हरेलाल महतो को 51,029 वोट मिले।
वर्ष 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में सविता महतो आजसू पार्टी के हरेलाल महतो को पराजित कर पहली बार विधायक बनी थी। 2024 में सविता महतो ने फिर हरेलाल महतो को पराजित कर दूसरे बार विधायक बनी।
शुरू से अंत तक रहा बढ़त
ईचागढ़ से लगातार दूसरी बार चुनाव जीतने वाली सविता महतो ने मतगणना के हर राउंड में बढ़त बनाए रखा। वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले उम्मीदवार आगे - पीछे होते रहे। हर राउंड की घोषणा के बाद मतगणना स्थल के बाहर जुटी झामुमो कार्यकर्ताओं की भीड़ का उत्साह बढ़ता जा रहा था।
वहीं, ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में भी झामुमो समेत इंडिया गठबंधन दलों के सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।
ईचागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना के पहले राउंड में सविता महतो को 4121 मत मिले थे। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी जेएलकेएम उम्मीदवार तरुण महतो को 3788 वोट मिले और आजसू पार्टी के प्रत्याशी हरेलाल महतो को 2526 वोट मिले थे। सविता महतो का ये बढ़त अंतिम राउंड तक जारी रहा और वे 26523 वोटों के अंतर से चुनाव जीत गई।
जनता ने जो अपना कीमती मत देकर उन्हें विजयी बनाया है। इसके लिए वह जनता की अभारी है। ईचागढ़ विधानसभा में रहने वाले हर परिवार की सुख दुख का ख्याल रखना अब उनकी प्राथमिकता में शामिल है। -सविता महतो झामुमो प्रत्याशी ईचागढ़
आजसू प्रत्याशी हरेलाल महतो को 26608 मतों से किया पराजित
झामुमो प्रत्याशी सविता महतो पर जनता ने विश्वास जताया। सविता महतो दूसरी बार झामुमो विधायक के रूप में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आजसू प्रत्याशी हरेलाल महतो को 26608 मतों के बड़ी अंतर से पटखनी दी।
जेएलकेएम के उम्मीदवार तरूण कुमार महतो को 40665 वोट मिले। निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह को 20080 , निर्दलीय प्रत्याशी सुखराम हेंब्रम को 15494 मत मिले। मतगणना में जीत की घोषणा होते ही ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में झामुमो कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर जीत का जश्न मनाया।
विधायक सविता महतो को समर्थकों ने माला पहनाकर व बुके देकर जीत की बधाई दी। लोगों ने एक दुसरे पर अबीर गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया। क्षेत्र में जश्न का माहौल है।
जीत के बाद दूसरी बार विधायक बनने के बाद सविता महतो ने कहा कि अपने पति पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व. सुधीर महतो के सपनों का ईचागढ़ बनाना पहली प्राथमिकता होगी।
उन्होंने कहा कि ईचागढ़ की जनता ने जिस तरह से दूसरी बार भी आशीर्वाद देकर विधानसभा भेजने का काम किया है उस उम्मीद और विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी। उन्होंने कहा कि ईचागढ़ की जनता के सुख दुःख में हमेशा शामिल रहुंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।