2022 में भव्य फुटबाल प्रतियोगिता का होगा आयोजन : रविंद्र मंडल
आदिवासी तिलका फुटबॉल एसोसिएशन सिंहभूम की ओर से गम्हरिया प्रखंड के कोलाबीरा मैदान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता बुधवार को समाप्त हुआ। एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवनंदन किस्कू व आरकेएफएल के शक्ति प्रसाद सेनापति ने कहा कि क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाडि़यों को बेहतर मंच प्रदान कर उन्हें खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए एसोसिएशन हमेशा तत्पर रहेगी..

जागरण संवाददाता, सरायकेला : आदिवासी तिलका फुटबॉल एसोसिएशन सिंहभूम की ओर से गम्हरिया प्रखंड के कोलाबीरा मैदान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता बुधवार को समाप्त हुआ। एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवनंदन किस्कू व आरकेएफएल के शक्ति प्रसाद सेनापति ने कहा कि क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाडि़यों को बेहतर मंच प्रदान कर उन्हें खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए एसोसिएशन हमेशा तत्पर रहेगी। आने वाले समय में इससे बेहतर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। एसोसिएशन के संयोजक रविन्द्र मंडल ने कहा कि सभी के सहयोग से 2022 में भव्य फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। खेल को बढ़ावा देते हुए पुरस्कार राशि भी बढ़ाई जाएगी। मौके पर रघुनाथ नायक, शेख अलाउद्दीन, लालबाबू सिंहदेव, मो. करीम, मुखिया घनश्याम हांसदा, सुशेन मार्डी, दुलाल दास, संतोष महतो, शिशिर महतो व इरफान अंसारी समेत अन्य उपस्थित थे। कोचिंग व रेफरीशिप ट्रेनिंग छह-सात मार्च को : झारखंड रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में छह व सात मार्च को इंडियन रग्बी फुटबॉल यूनियन लेवल-वन को कोचिंग व रेफरीशिप की ट्रेनिंग दी जाएगी। एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश सी कालिंदी ने बताया कि चाईबासा के हरिगुटु स्थित आदिवासी हो समाज महासभा हॉल में संबंधित ट्रेनिग का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राज्य के 25 प्रतिभागी भाग लेंगे। लेवल वन कोचिंग के लिए 15 व रेफरीशिप के लिए 10 प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, जिन्हें नेशनल कोच शत्रुजीत दलाई व नेशनल रेफरी संदीप प्रशिक्षण देंगे। मागे मिलन समारोह में आदिवासी समुदाय ने किया सामूहिक नृत्य : कुचाई प्रखंड के छोटाचाकड़ी गांव में बुधवार को मागे मिलन समारोह आयोजित की गई। गांव के दिवरी गोपी सुम्बरूई ने गांव के जहेरस्थान पर पूजा-अर्चना की। इसके बाद अखड़ा में आदिवासी समुदाय के लोगों ने सामूहिक नृत्य किया। यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा। मौके पर काफी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।