Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धू-धू कर जलती रही प्रेमिका देखता रहा प्रेमी, प्‍यार में बेवफाई बर्दाश्‍त नहीं कर पाई लड़की; ब्‍वॉयफ्रेंड के घर के बाहर खुद को लगाई आग

    Updated: Thu, 18 Jan 2024 02:05 PM (IST)

    सोनी भोला से बेइंतहा प्‍यार करती थी। वह उससे शादी भी करना चाहती थी लेकिन पेशे से बीएसएफ जवान भोला के घरवाले नहीं माने। सोनी ने बहुत कोशिश की। आदित्यपुर थाना में भी न्याय की गुहार लगाई लेकिन बात नहीं बनी तो उसने भोला के घर के बाहर खुद को आग लगा ली। हैरान करने वाली बात तो यह है कि जलती हुई युवती को कोई बचाने तक नहीं आया।

    Hero Image
    प्रेमिका ने प्रेमी के घर के सामने लगाई खुद को आग।

    संसू, आदित्यपुर (सरायकेला-खरसावां)। आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सालडीह बस्ती में बुधवार की सुबह एक युवती सोनी लौहार ने अपने प्रेमी बीएसएफ जवान भोला के घर के समक्ष आग लगा ली। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

    भोला के परिवार को नामंजूर था रिश्‍ता

    बताया जा रहा है कि सोनी भोला से प्यार करती थी और शादी करना चाहती थी, लेकिन भोला के परिवार के लोगों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। इसको लेकर युवती ने आदित्यपुर थाना में भी न्याय की गुहार लगाई थी। उसे कहीं से इंसाफ नहीं मिला। इसके बाद बुधवार को युवती भोला के घर के पास खुद को आग के हवाले कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल रही युवती को नहीं बचाने आया कोई

    आग लगने के बाद युवती को बस्ती के लोगों के द्वारा बचाने का प्रयास नहीं किया गया थ,। जिसके कारण घटनास्थल पर हो गई। इस घटना को लेकर लोग काफी हैरान है कि एक युवती जल रही थी, लेकिन कोई बचाने तक नहीं आया।

    बाद में इसकी जानकारी आदित्यपुर थाना की पुलिस को दी गई। इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोटमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर बस्ती के लोग कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें: कोयला कारोबारी अनिल गोयल व दीपक पोद्दार के 45 ठिकानों पर 30 घंटे से रेड जारी, नगद राशि तीन से बढ़कर हुई पांच करोड़

    यह भी पढ़ें: यूं ही नहीं कहते डॉक्‍टर को भगवान का रूप! बचपन से ट्यूमर का दर्द झेल रही लड़की को RIMS ने दी नई जिंदगी; नौ घंटे तक चला ऑपरेशन

    comedy show banner
    comedy show banner