गिरफ्तारी के बाद आरोपित कांड्रा थाना से हुआ फरार
असंपादित चालक को बंधक बना अपराधियों द्वारा ट्रेलर की लूट

गिरफ्तारी के बाद आरोपित कांड्रा थाना से हुआ फरार
संसू, गम्हरिया : शुक्रवार की रात कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक कंपनी में माल खाली कर पुलिया के समीप ट्रेलर पर आराम कर रहे चालक बिरजू यादव का अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर लिया और लूटपाट की। इसके बाद ट्रेलर चालक को मानिकुई जंगल के समीप छोड़कर अपराधी ट्रेलर लेकर फरार हो गए। ट्रेलर चालक ने कांड्रा थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर ट्रेलर को पुरुलिया के टमना थाना क्षेत्र से जब्त कर आरोपित विकास यादव को गिरफ्तार किया। इसके बाद रात लगभग 12 बजे आरोपित विकास ने तबीयत खराब होने की शिकायत की तो उसे हाजत से निकालकर हाजत के बाहर बांधकर रखा गया। साथ ही आरक्षी मनोज पासवान व धनेश्वर साह को आरोपित की निगरानी करने की जिम्मेदारी दी गई, परंतु कुछ देर बाद आरोपित फरार हो गया। फिलहाल थाना प्रभारी इस मामले की जांच कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, ट्रेलर चालक दो जून को लोड कर लाए गए लौह अयस्क को कंपनी में खाली करने के बाद कंपनी से कुछ ही दूरी पर स्थित पुल के समीप वाहन खड़ा कर आराम कर रहा था। इस क्रम में पिस्तौल व चाकू से लैस चार-पांच अपराधी वाहन पर चढ़ गए और चालक का हाथ, मुंह व पांव रस्सी से बांध दिया। इसके बाद वे ट्रेलर लेकर चलते बने। लगभग दो-तीन घंटे बाद उसे ट्रेलर से उतारकर कार में चढ़ाया और देर रात घने जंगल में छोड़ दिया। अपराधियों ने चालक के आंख पर पट्टी बांध दिया था। जब चालक ने पट्टी खोला तो खुद को मानिकुई पुल के समीप जंगल में पाया। इसके बाद उसने वाहन मालिक व पुलिस को इस घटना की जानकारी दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।