Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरायकेला में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, दुर्गा पूजा के दौरान होने वाली थी सप्लाई; एक गिरफ्तार

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 01:19 AM (IST)

    सरायकेला के कपाली ओपी क्षेत्र में पुलिस ने नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। आस्था वैली स्थित एक डुप्लेक्स में चल रही इस फैक्ट्री से पुलिस ने भारी मात्रा में नकली शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए। मौके से अजय गोप नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। यह शराब दुर्गा पूजा के दौरान कोल्हान में सप्लाई की जानी थी। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    आस्था वैली के डुप्लेक्स में चल रही थी नकली शराब फैक्ट्री। (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, सरायकेला। कपाली ओपी क्षेत्र के तामोलिया स्थित आस्था वैली के किराए के डुप्लेक्स में अवैध रुप से नकली अंग्रेजी शराब का निर्माण कराया जा रहा था ताकि उसे दुर्गा पूजा के दौरान पूरे कोल्हान में सप्लाई की जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मिनी नकली शराब फैक्ट्री में छापामारी की और जवाहरनगर निवासी अजय गोप उर्फ कन्हैया गोप को मौके से गिरफ्तार कर लिया। उक्त बातें पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को कही।

    उन्होंने बताया कि आगामी दुर्गा पूजा त्योहार को लेकर पूरे जिले में अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के विरूद्ध विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।

    उक्त क्रम में गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर चांडिल अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अरविन्द बिनहा निर्देशन में कपाली ओपी पुलिस द्वारा आस्था वैली में छापेमारी कर अजय गोप उर्फ कन्हैया गोप को अवैध रूप से नकली अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

    परिवहन में शामिल स्कॉर्पियो कार पर लोड कुल छह कार्टून (72 पीस) अवैध नकली अंग्रेजी शराब, स्वीफ्ट कार पर लोड कुल चार कार्टून (48 पीस) अवैध नकली अंग्रेजी शराब एवं टाटा इंडिगो कार पर लोड कुल सात कार्टून (153 पीस) अवैध नकली अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।

    सामाग्री की गई जब्त

    पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अजय गोप उर्फ कन्हैया गोप की निशानदेही पर आस्था वैली, बी/26 में किराये के डुप्लेक्स में चल रहे अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए डुप्लेक्स के अंदर कार्टून में पैक कर बिक्री हेतु रखे कुल नौ कार्टून (312 पीस) एवं जार में पैकिंग हेतु रखे कुल 60 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (बरामद नकली शराब की कुल मात्रा- 585 पीस/267.63 लीटर) सहित नकली अंग्रेजी शराब निर्माण में इस्तेमाल होने वाले स्प्रीट, झारखण्ड सरकार का मोनोग्राम, विभिन्न ब्रांड के लेबल, स्टीकर, कांच एवं प्लास्टिक का बोतल, बोतल का ढक्कन एवं अन्य समान बरामद किए गए।

    डुप्लेक्स की तलाशी लेने पर गिरफ्तार अभियुक्त के कमरे में पलंग के सिरहाने रखे एक देसी कट्टा एवं पांच गोली बरामद कर विधिवत जप्त किया गया।

    गिरफ्तार प्राथमिकी अभियुक्त द्वारा पूछताछ के क्रम में आगामी दुर्गा पूजा त्योहार में शराब की भारी मांग को देखते हुए आस्था वैली में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर नकली अंग्रेजी शराब को तैयार कर उसे कोल्हान के सरायकेला, चाईबासा व जमशेदपुर के अलग-अलग होटल, ढाबों एवं दुकानों में बिक्री करने की योजना थी।

    उक्त नकली अंग्रेजी शराब निर्माण के मिनी फैक्ट्री को संचालित करने में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। छापामारी दल में कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।