लो वोल्टेज से हांफ रहे एसी-कूलर, पसीने से लथपथ खरसावां के लोग
बड़े पैमाने पर हो रही है बिजली की कटौती उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल

लो वोल्टेज से हांफ रहे एसी-कूलर, पसीने से लथपथ खरसावां के लोग
संवाद सूत्र, खरसावां : खरसावां समेत आसपास के क्षेत्रों में पिछले दो सप्ताह से बिजली की कटौती की जा रही है। इससे उपभोक्ता परेशान हैं। लगभग दो सप्ताह पूर्व आमदा स्थित पावर सब स्टेशन में पांच एमवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर जल गया था। दो सप्ताह बाद भी इसे नहीं बदला गया। विभाग की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत खरसावां, रिडींग, हरिभंजा, जोजोडीह पंचायत के विभिन्न गांवों में पोटका पावर सब स्टेशन से बिजली की आपूर्ति शुरू की गई, परंतु लो वोल्टेज व बिजली की कटौती से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ती जा रही है। लो वोल्टेज के कारण बिजली से चलने वाले उपकरण भी ठीक से संचालित नहीं हो पा रहे हैं। उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।