Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लो वोल्टेज से हांफ रहे एसी-कूलर, पसीने से लथपथ खरसावां के लोग

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 30 Jul 2022 04:02 AM (IST)

    बड़े पैमाने पर हो रही है बिजली की कटौती उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल

    Hero Image
    लो वोल्टेज से हांफ रहे एसी-कूलर, पसीने से लथपथ खरसावां के लोग

    लो वोल्टेज से हांफ रहे एसी-कूलर, पसीने से लथपथ खरसावां के लोग

    संवाद सूत्र, खरसावां : खरसावां समेत आसपास के क्षेत्रों में पिछले दो सप्ताह से बिजली की कटौती की जा रही है। इससे उपभोक्ता परेशान हैं। लगभग दो सप्ताह पूर्व आमदा स्थित पावर सब स्टेशन में पांच एमवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर जल गया था। दो सप्ताह बाद भी इसे नहीं बदला गया। विभाग की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत खरसावां, रिडींग, हरिभंजा, जोजोडीह पंचायत के विभिन्न गांवों में पोटका पावर सब स्टेशन से बिजली की आपूर्ति शुरू की गई, परंतु लो वोल्टेज व बिजली की कटौती से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ती जा रही है। लो वोल्टेज के कारण बिजली से चलने वाले उपकरण भी ठीक से संचालित नहीं हो पा रहे हैं। उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। कभी इंसुलेटर पंक्चर तो कभी टूट रहे विद्युत तार : वर्षा के मौसम में अक्सर विद्युत लाइन में फाल्ट आ रहा है। वज्रपात होने के कारण अक्सर इंसुलेटर पंक्चर हो रहे हैं। साथ ही पेड़ से सटने के कारण विद्युत तार टूटकर गिर रहे हैं। फाल्ट ढूंढने में बिजली मिस्त्रिी को घंटों समय लग रहा है। इन्हें दुरुस्त करने के लिए पावर सब स्टेशन से विद्युत आपूर्ति बंद करना पड़ रहा है। मरम्मत कार्य के लिए लाइन मैन की कमी : खरसावां में विद्युत तार व इंसुलेटर की मरम्मत के लिए लाइन मैन की कमी है। लाइन मैन की कमी के कारण छोटे फाल्ट को दुरुस्त करने में घंटों समय लग रहा है। अनियमित विद्युत आपूर्ति से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें