लाभुक सीख रहे राजमिस्त्री के गुर, खुद बनाएंगे अपने सपनों का आशियाना
गुरदीप राज, सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले में प्रधानमंत्री आवास (पीएम आवास) योजना धीमी रफ्तार से चल रही है। जिले के कई प्रखंडों में पीएम आवास की राशि मिलने के बाद भी कार्य अधूरे हैं। मजदूरों की मजदूरी इतनी अधिक बढ़ गई है कि प्रधानमंत्री आवास के लिए मिलने वाली राशि से पीएम आवास का कार्य भी पूरा नहीं हो पा रहा है। वित्तीय वर्ष 2016-2021 तक जिले में 1726 पीएम आवास लंबित हैं, जबकि वित्तीय वर्ष 2021-22 में 11,460 पीएम आवास लंबित हैं। इस प्रकार, जिले में कुल 13,186 पीएम आवास लंबित हैं। पीएम आवास के लिए प्रति लाभुक तीन किस्तों में 1.30 लाख रुपये की राशि दी जाती है। इधर, पीएम आवास के निर्माण में दिलचस्पी नहीं ले रहे लाभुकों व प्रखंड के बेरोजगार युवकों को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने जिले के नौ प्रखंडों में राजमिस्त्री प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की है। राजमिस्त्री का प्रशिक्षण प्राप्त कर लाभुक स्वयं अपने घर का निर्माण कर सकते हैं। जिन बेरोजगार युवकों ने राजमिस्त्री का प्रशिक्षण लिया है, उनसे अधूरे पीएम आवास के निर्माण कार्य को पूरा कराया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान लाभुकों को मिलेंगे 374 रुपये : जिला प्रशासन की ओर से जिले के नौ प्रखंडों में 45 दिवसीय राजमिस्त्री का प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है। प्रत्येक प्रखंड में 30-30 लोगों को ट्रेनिंग दी जा रही है। सिर्फ राजनगर में 45 लोगों को ट्रेनिंग में शामिल किया गया है। भाभसर फाउंडेशन नामक एनजीओ की ओर से प्रशिक्षुओं को राजमिस्त्री का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक युवक को प्रतिदिन 374 रुपये भुगतान किया जाएगा। राज्य सरकार की ओर से यह राशि जिला प्रसासन को भेजी जाएगी। सात दिनों की ट्रेनिंग के बाद प्रशिक्षण लेने वाले युवकों को पूरे सप्ताह की राशि दी जाएगी। जिले के नौ प्रखंडों में कुल 285 युवकों को राजमिस्त्री का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अब अधिक मजदूरी के कारण नहीं रूकेंगे पीएम आवास : जिले में 13,186 पीएम आवास लंबित हैं। राजमिस्त्री एक दिन का मेहनताना छह सौ रुपये ले रहे हैं। ऐसे में पीएम आवास बनाना संभव नहीं हो पा रहा था। अब पीएम आवास के लाभुकों व उनके स्वजनों को प्राथमिकता के आधार पर राजमिस्त्री का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त कर लाभुक स्वयं पीएम आवास का निर्माण करने में सक्षम होंगे। जिले के नौ प्रखंडों में पीएम आवास के लाभुकों, उनके स्वजनों व बेरोजगार युवकों को राजमिस्त्री का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्हें प्रशिक्षण के बाद सार्टिफिकेट भी उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रशिक्षित लाभुकों की मदद से लंबित पीएम आवास का निर्माण भी पूरा किया जा सकेगा। -प्रवीण कुमार गागराई, उप विकास आयुक्त, सरायकेला-खरसावां।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।