सीआरपीएफ ने स्कूली बच्चों को दिए आवश्यक सामान
कुचाई प्रखंड स्थित दलभंगा में शुक्रवार को सीआरपीएफ 157 बटालियन की ओर से सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। मेटालसा प्राइवेट लिमिटेड जमशेदपुर के ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, खरसावां : कुचाई प्रखंड स्थित दलभंगा में शुक्रवार को सीआरपीएफ 157 बटालियन की ओर से सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। मेटालसा प्राइवेट लिमिटेड जमशेदपुर के सहयोग से इस कार्यक्रम में कमांडेंट भूपाल सिंह ने एसएस हाई स्कूल दलभंगा के बच्चों के बीच राशन सामग्री, एलईडी लाइट, कैरम बोर्ड व पंखा का वितरण किया। साथ ही केंद्र सरकारी की कल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, जननी सुरक्षा योजना के फॉर्म भी भरवाए गए। मौके पर सहायक कमांडेंट विनोद कुमार, निरीक्षक विष्णु कुमार शर्मा, प्रमुख करम सिंह मुंडा, मुखिया मानसिंह मुंडा समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे । मृतक की पत्नी को वन विभाग ने दिया मुआवजा : महुलडीहा गांव में 10 अक्टूबर 2020 को जंगली हाथी के हमले से मारे गए 50 वर्षीय दामू सोय के स्वजनों को वन विभाग की ओर से शुक्रवार का मुआवजे की राशि का भुगतान किया गया। इस अवसर पर गोविदपुर ग्राम पंचायत मुखिया शकुंतला महाली ने मृतक की विधवा नादी सोय को 3.75 लाख रुपये का चेक प्रदान किया। प्रभारी फॉरेस्टर सुनील कुमार महतो ने बताया कि 10 अक्टूबर 2020 को हाथियों ने महुलडीहा गांव के ग्रामीण दामू सोय को कुचल कर मार दिया था। पोस्टमार्टम व सारी कार्रवाई पूरी कर सरकार की योजना के तहत मुआवजे की पहली किस्त 25 हजार रुपये मृतक के स्वजनों को तत्काल दी गई थी। उसके बाद शुक्रवार को दूसरे व अंतिम किस्त के मुआवजे का भुगतान किया गया। मौके पर सरायकेला वन क्षेत्र के प्रभारी फॉरेस्टर सुनील कुमार महतो, प्रभारी फॉरेस्टर श्रावंती दे व राजनगर वन क्षेत्र के प्रभारी फॉरेस्टर शुभम पंडा उपस्थित थे। आंधी से उड़ा घर का छप्पर, मुआवजे की मांग : खेजुरदा गांव के प्रधानडीह टोला में गुरुवार को आंधी से राजू माझी के घर का एस्वेस्टस का छप्पर उड़ गया था। घर में रखे सामान भी बर्बाद हो गए थे। शुक्रवार को हरिभंजा पंचायत की मुखिया जानो माई जामुदा पीड़ित परिवार से मिली और नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने सीओ मुकेश मछुआ को ज्ञापन सौंप आपदा प्रबंधन के तहत पीड़ित परिवार को मुआवजा भुगतान करने की मांग की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।