सशर्त व्यापारिक गतिविधियां शुरू करने की अनुमति दे सरकार: मनोज
सरायकेला खरसावां जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव मनोज कुमार चौधरी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उपायुक्त के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा। राज्य और केंद्र सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम को बहुत अच्छे कदम उठाए गए हैं जो सराहनीय हैं।
जासं, सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव मनोज कुमार चौधरी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उपायुक्त के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा। राज्य और केंद्र सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम को बहुत अच्छे कदम उठाए गए हैं, जो सराहनीय हैं। लेकिन आम जनता और व्यापारियों को राहत देने के उद्देश्य से ग्रीन और ऑरेंज जोन वाले जिलों में सशर्त कुछ रियायत दी जाए।
ज्ञापन में कहा है कि जिले में काफी दिनों से दुकान और उद्योग बंद हैं। दुकानदारों का सामान खराब हो रहा है। वस्तुएं एक्सपायरी डेट के निकट पहुंच चुकी है। कच्चा माल बर्बाद होने के कगार पर है। बैंकों का ब्याज, दुकान का किराया, स्टाफ का वेतन, मिनिमम बिजली का बिल और अन्य सभी खर्चे नियमित जारी हैं। ऐसी परिस्थिति में व्यापारी और उनके स्टाफ का घर परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में ग्रीन जोन में दुकान और उद्योग खोलने से स्थानीय स्तर पर लोग रोजगार से जुड़ेंगे। कोरोना की जंग लंबी है। इसके साथ जीना सीखना पड़ेगा। यात्रा परमिट निर्गत करने हेतु व्यापक तैयारी करनी चाहिए। यात्रा किए व्यक्ति का बिना किसी कोताही बरतते हुए संपूर्ण मेडिकल जांच करवाने का निर्देश जारी करना चाहिए। उन्होने अनुरोध किया है कि गृह मंत्रालय के आदेशों और अन्य राज्यों की तर्ज पर झारखंड में ग्रीन और ऑरेंज जोन पर जनता और व्यापारियों के हित में राहत आदेश निर्गत करने पर विचार करना चाहिए। हम सभी व्यापारी राहत आदेश में दी गई शर्तों का पूर्ण पालन करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।