डिप्टी मेयर को जान से मारने की धमकी दे चुका है आशीष पाठक
ब्राउन शुगर नशे का आदी व सनकी अपराधी आशीष पाठक को रांची पुलिस ने मधुबनी से गिरफ्तार किया है। गैंगस्टर सुजीत सिन्हा व अमन साहू गिरोह के नाम पर आशीष पाठक ने रांची के होटल व्यवसायी से एक करोड़ रंगदारी की मांग की थी।

संसू, आदित्यपुर : ब्राउन शुगर नशे का आदी व सनकी अपराधी आशीष पाठक को रांची पुलिस ने मधुबनी से गिरफ्तार किया है। गैंगस्टर सुजीत सिन्हा व अमन साहू गिरोह के नाम पर आशीष पाठक ने रांची के होटल व्यवसायी से एक करोड़ रंगदारी की मांग की थी। उस पर भाटिया बस्ती में कोराबारी पुत्र पर जानलेवा हमला करने समेत कई मामले दर्ज हैं। हाल ही में उसने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर आदित्यपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर अमित सिंह, झामुमों नेता संतोष थापा सहित कई लोगों को बालू उठाव समेत अन्य कार्यो को लेकर धमकी दी थी। इसके अलावा नशा का कारोबार समाप्त करने के लिए नशा कारोबारियों को भी चेतावनी दी थी। लगभग दो वर्ष पूर्व आशीष पाठक ने भाटिया बस्ती में कारोबारी व उसके पुत्र को अपने दोस्तों के साथ तलवार मारकर घायल किया था। इस मामले में वह जेल की सजा काट चुका है। जेल से छुटने के बाद उसके माता-पिता ने उसे गांव भेज दिया था। आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक दुबे ने कहा कि जल्द ही आशीष पाठक को रिमांड पर लिया जाएगा। विधायक के प्रयास से मृतक के स्वजनों को मिला 6 लाख रुपये का मुआवजा : चिलगु चाकुलिया निवासी इंद्रजीत महतो उर्फ बापी महतो सात जनवरी को पिडराबेड़ा श्रीरामपुर स्थित फास्ट च्वाइस मिक्सिग प्लांट में वाहन से उतरने के दौरान फिसल कर गाड़ी के नीचे गिर गए। वे रात भर अचेत अवस्था में पड़े रहे। अगले दिन साथी चालकों ने उन्हें अचेतावस्था में देख प्रबंधन के सहयोग से जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया था। तीन दिन बाद 10 जनवरी को चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। उनकी मौत के बाद स्वजनों व स्थानीय ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी जिप सदस्य ओमप्रकाश लायेक को दी। जिला परिषद के नेतृत्व में मृतक के स्वजन व ग्रामीण मंगलवार को विधायक सविता महतो के आवास पहुंचे और उन्हें इस घटना की जानकारी दी। विधायक ने मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल कंपनी के अधिकारी से बात की। बुधवार को ग्रामीणों व मृतक के स्वजनों की उपस्थिति में कंपनी प्रबंधन ने 6 लाख रुपये मुआवजा भुगतान करने पर सहमति प्रदान की। कंपनी प्रबंधन की ओर से तत्काल मृतक के स्वजनों को पांच लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। साथ ही एक लाख रुपये अंतिम संस्कार के लिए देने पर सहमति बनी। मौके पर कंपनी प्रबंधन की ओर से प्लांट मैनेजर नरेंद्र बोस, संजय मिश्रा, जग्गी सिह, जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश लायेक, केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, मृतक के पिता अनिल महतो, भाई रंजीत महतो, मां नीलमणि महतो, साधु महतो, मान सिंह मार्डी, डा. मुरलीधर हाजरा, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शेख फरीद, शिबू महतो, सोनोका महतो, शशिधर महतो, राजेश प्रामाणिक समेत कई उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।