Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खरसावां में डायरिया का प्रकोप! एक बच्चे की मौत और कई अस्पताल में भर्ती, कुएं के पानी की हो रही जांच

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 06:03 PM (IST)

    खरसावां के रिडींग के कुंडियासाई टोला में डायरिया फैलने से एक बच्चे की मौत हो गई और नौ लोग पीड़ित हैं। पीड़ितों का सरायकेला और जमशेदपुर के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों को दवाइयां दीं। टीम ने कुओं से पानी के नमूने जांच के लिए भेजे हैं।

    Hero Image
    खरसावां में डायरिया के प्रकोप से हड़कंप

    संवाद सूत्र, खरसावां। खरसावां के रिडींग के कुंडियासाई टोला में डायरिया फैल गया है। डायरिया के कारण एक बच्चे की मौत हो गई है, जबकि नौ लोग डायरिया से पीडित हैं।

    मंगलवार को देर शाम डायरिया से पीड़ित लाल सिंह सिजुई के दस वर्षीय पुत्र अमर सिंह सिजुई की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार को अमर सिंह सिजुई को लगातार उल्टी-दस्त होने के बाद कुचाई के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, यहां प्राथमिक ईलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर करने के दौरान अमर सिंह सिजुई ने दम तोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diarrhea Outbreak

    डायरिया से मृत अमर सिंह सिजुई 

    एक दर्जन से अधिक पीड़ित

    रिडींग के कुंडियासाई टोला गांव में डायरिया से करीब एक दर्जन से अधिक लोग पीड़ित है। इनमें से मुनी बांकिरा (24), मुंगु सिजुई (55), महाकाल नारायण सिजुई (16), सुरती हेंब्रम (14) व मांदरी सिजुई (46) को सरायकेला के सदर अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

    समीर हेंब्रम (18) सुमिता हेंब्रम (40), सुनिता हेंब्रम (26), मेची पायेडा (50) का जमशेदपुर के एमजीएम में उपचार किया जा रहा है। साथ ही गांव में पांडेय सिजुई (80), लाल सिंह सिजुई (53) व कादु सिजुई (08) का उपचार किया जा रहा है।

    स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिया जायजा

    खरसावां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने कुडियासाई पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। बीडीओ प्रधान माझी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विरांगना सिंकू आदि ने कुंडियासाई पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।

    डॉ विरांगना सिंकू ने बताया ग्रामीणों में आवश्यक दवा भी दी गई है। साथ ही ग्रामीणों को आवश्यक डॉक्टरी सलाह दिया गया है। उबाल कर पानी पीने को कहा गया है।

    इधर. आदिवासी हो समाज महासभा के मनोज कुमार सोय, सालेन सोय, नागेन सोय, रामलाल हेंब्रम, लाल सिंह हेंब्रम, माझी हेंब्रम आदि मौजूद रहे। कुंडियासाई में दुषित पानी पीने से डायरिया फैलने की बात सामने आ रही है।

    गांव के लोग दो पुराने कुंआ से पानी निकाल कर पीते हैं। संभावना जताई जा रही है कि इन्हीं कुंआं के पानी पीकर संक्रमित हुए है। इसी से ही डायरिया फैला है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों कुंआ से पानी का सेंपल लेकर जांच के लिये भेज दिया है।

    डायरिया से एक बच्चे की मौत हो गई है। गांव में शिविर लगाकर लोगों की जांच की जा रही है। गांव में दूषित पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। गंभीर रुप से पीड़ित को इलाज के लिए सदर अस्पताल व एमजीएम अस्पताल भेजा गया है। -विरांगना सिंकू, प्रभारी,  खरसावां स्वास्थ्य केंद्र