Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बदल दिया गया टाटा बेंगलुरु एक्स सहित 6 ट्रेनों का रूट, जानें 3 से 11 जनवरी तक किन स्‍टेशनों से होकर तय होगा सफर

    Updated: Thu, 28 Dec 2023 01:30 PM (IST)

    दक्षिण-मध्‍य रेलवे के विजयवाड़ा रेल मंडल में रोलिंग काॅरिडोर ब्लाॅक कार्य 03 से 11 जनवरी तक किया जाएगा। इसवजह से रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से खुलने व गुजरने वाली 6 एक्सप्रेस ट्रेनों को विभिन्न तिथियों में दूसरे रूट से चलाने का निर्णय लिया है। इनमें टाटानगर-यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस टाटानगर-सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस जैसी कई ट्रेनें शामिल हैं।

    Hero Image
    टाटा बेंगलुरु एक्स सहित 6 ट्रेनें 3 से 11 जनवरी तक परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।

    जासं, चक्रधरपुर। साउथ सेंट्रल रेलवे के विजयवाड़ा रेल मंडल में रोलिंग काॅरिडोर ब्लाॅक कार्य 03 से 11 जनवरी तक किया जाएगा। इस कारण रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से खुलने व गुजरने वाली 6 एक्सप्रेस ट्रेनों को विभिन्न तिथियों में परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेनों के बदले हुए मार्ग

    04 व 11 जनवरी को टाटानगर से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18111 टाटानगर-यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमावरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर यशवंतपुर तक जाएगी।

    05 व 12 जनवरी को टाटानगर से खुलने वाली ट्रेन नंबर 12889 टाटानगर-सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमावरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर बेंगलुरु तक जाएगी।

    01 से 14 जनवरी तक धनबाद से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 13351 धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमावरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर एलेप्पी स्टेशन तक जाएगी।

    02, 07, 09, व 14 जनवरी को हटिया से खुलने वाली ट्रेन नंबर 12835 हटिया-सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमावरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर बेंगलुरु तक जाएगी।

    03 व 10 जनवरी को जसीडीह से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12376 जसीडीह-ताम्बरम साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमावरम, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर बेंगलुरु तक जाएगी।

    वहीं 01 व 08 जनवरी को हटिया से खुलने वाली ट्रेन नंबर 22837 हटिया-एर्णाकुलम धरती आबा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमावरम, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर एर्णाकुलम तक जाएगी।

    जरुली-नयागढ़ दोहरी रेल लाइन का ट्रायल आज

    चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम एजे राठौड़ 27 से 30 दिसंबर तक चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे राजखरसावां, जरुली, नयागढ़, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड रेल मंडल, राउरकेला का दौरा करेंगे।

    डीआरएम अपने इस खास दौरे में सीआरएस के साथ 28 दिसंबर को जरुली नयागढ़ के बीच नवनिर्मित रेल लाइन दोहरीकरण का स्पीड ट्रायल करेंगे। इस दौरान वे नयागढ़, जरुली और भुवनेश्वर में सीआरएस के साथ रहेंगे।

    इसके बाद 29 दिसंबर को खुर्दा रोड रेल मंडल के पदाधिकारियों के साथ विशेष बैठक में शामिल होंगे। 30 दिसंबर को राउरकेला में रहने के बाद वापस चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय लौट जायेंगे।

    डीआरएम के इस खास दौरे में उनके साथ मंडल के सीनियर डीएमई, सीनियर डीओएम कोर्डिनेशन, सीनियर डीएसटीई, सीनियर डीईएन कोर्डिनेशन, सीनियर डीईई टीआरडी, सीनियर डीईई ओपी, सीनियर डीएसओ, सीनियर डीएससी आरपीएफ, सीनियर डीईएन साऊथ रेल अधिकारी मौजूद रहेंगे।

    यह भी पढ़ें: ना इसको खबर... ना उसको पता, कैश वैन से गायब हो गया 14 लाख रुपये से भरा बक्सा; जांच हुई तो चकरा गई पुलिस

    यह भी पढ़ें: हाई कोर्ट के आदेश का नहीं दिख रहा असर, ठाकुरबाड़ी मंदिर में निर्माण जारी; कीमती जमीन पर कब्जा करने का प्रयास