जिले में कोविड के 16 मरीज सक्रिय, पहनें मास्क : उपायुक्त
जागरण संवाददाता, सरायकेला : जिले में कोरोना की चौथी लहर का खतरा मंडराने लगा है। कोरोना संक्रमण के 16 मरीज जिले में सक्रिय है। जिनका डाक्टर की देखरेख में उपचार चल रहा है। कोरोना के बढ़ते संक्रमितों को देखते हुए उपायुक्त अरवा राजकमल ने शारीरिक दूरी का पालन करने व मास्क लगाने का सख्त निर्देश जारी किया है। किसी भी व्यक्ति को अगर सर्दी , जुखाम, बुखार थकान, पेट में दर्द जैसे लक्षण पाया जाता है तो वह नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र में जाकर कोविड टेस्ट कराए ताकि सममय संक्रमण का इलाज किया जा सके। जमशेदपुर से कोरोना पहुंचा सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिले में कोरोना संक्रमित एक भी मरीज नहीं थे। लेकिन सोमवार से कोरोना संक्रमण की संख्या लगातार बढ़ने लगी है। सबसे पहला मामला आदित्यपुर स्थित नेशनल इंस्टीच्यूट आफ टेक्नालाजी (एनआईटी) जमशेदपुर के 13 छात्रों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने का पता चला। इसमें एक छात्र जमशेदपुर से कोरोना संक्रमित होकर कालेज परिसर पहुंचा था जिससे वे 13 छात्र संक्रमित हुए जो उनके संपर्क में आए थे। इसके साथ ही सदर अस्पताल में भी दो मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं वे लोग भी जमशेदपुर से ही लौटे थे। जिले में अब तक 8187 लोग हुए थे कोरोना संक्रमित : जिले में 5,76,415 लोगों की कोरोना जांच हुई थी, जिनमें 8187 की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई थी। जिसमें 81 लोगों की मौत हो चुकी थी। चूंकि अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है तो एक बार फिर से कोरोना जांच ने रफ्तार पकड़ ली है। जिले में प्रतिदिन 265 से 300 लोगों की कोरोना जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।