Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saraikela News: खेलते-खेलते करंट की चपेट में आ गई दो मासूम, झुलसने से चली गई जान; पसरा मातम

    Saraikela News सरायकेला के खरसावां थाना क्षेत्र में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। खेलते-खेलते दो मासूम बच्ची खुले बिजली की तार के चपेट में आ गई जिससे वहीं बेसुध होकर गिर पड़ी। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

    By Gurdeep Raj Edited By: Shashank Shekhar Updated: Sun, 28 Jul 2024 07:50 PM (IST)
    Hero Image
    सदर अस्पताल में रोते-बिलखते स्वजन। फोटो- जागरण

    संवाद सूत्र, खरसावां। खरसावां थाना क्षेत्र के एक गांव में बिजली के करंट की चपेट में आने से दो नाबालिगों की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार, खरसावां के आमदा ओपी क्षेत्र स्थित गुटूसाई टोला में रविवार दोपहर दो बच्ची कुनी बानरा (13), पिता बिरु बानरा तथा रुकमणी सामड़ (12), पिता अर्जुन सामड़ के साथ खेल रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान दोनों किसी तरह बिजली पोल के पास खुले तार के चपेट में आ गयी। न्यूटल तार में करंट दौड़ने के कारण दोनों झुलसकर बेसुध हो गयी। इसके पश्चात स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को पहले खरसावां सीएचसी ले जाया गया।

    मुआवजे दिलाने का दिया गया भरोसा

    यहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सरायकेला के सदर अस्पताल पहुंचा गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंहदेव, झामुमो नेत्र रानी बानरा भी सदर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने नियमानुसार मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया है।

    मालूम हो कि कुनी बानरा आमदा ओपी क्षेत्र के (13) गुटूसाई गांव की रहने वाली थी, जबकि रुकमणी सामड़ (12) राजनगर थाना क्षेत्र के कोलाबाडी की रहने वाली थी। रुकमणी सामड़ अपने ननिहाल गुटूसाई गांव आयी हुई थी।

    पुलिस ने ली घटना की जानकारी

    घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आमदा पुलिस भी सरायकेला के सदर अस्पताल पहुंच कर परिजनों से मामले की जानकारी ली है। इसके बाद पंचनामा कर शवों का पोष्टमार्टम कराया जायेगा।

    कुनी बानरा अपने सात भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर थी, जबकि रुकमिणी सामड़ा भी अपने पांच भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर थी। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है।

    ये भी पढ़ें-

    Lohardaga News: मां ने मांग नहीं की पूरी... तो बेटे ने उठाया खौफनाक कदम, परिवार में मची चीख-पुकार

    Bokaro News: शंकर रवानी हत्याकांड का हुआ खुलासा, पुलिस ने मुख्य आरोपित राजू व अशोक समेत 5 अपराधी किए गिरफ्तार