Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैदराबाद के वीवीपैट से राजमहल में पड़ेंगे वोट

    ागरण संवाददाता,साहिबगंज: लोकतंत्र के आने वाले महापर्व यानि लोकसभा चुनाव की तैयारी में साहिबगंज जिला प्रशासन जुट गया है। इस बार हैदराबाद के वीवीपीएटी से राजमहल लोकसभा चुनाव में में वोट पडेंगे।

    By JagranEdited By: Updated: Thu, 31 Jan 2019 07:09 AM (IST)
    हैदराबाद के वीवीपैट से राजमहल में पड़ेंगे वोट

    साहिबगंज: लोकतंत्र के आने वाले महापर्व यानि लोकसभा चुनाव की तैयारी में साहिबगंज जिला प्रशासन जुट गया है। इस बार हैदराबाद के वीवीपैट से यहां वोट पड़ेंगे। इसके लिए हैदराबाद से 1490 वीवीपैट साहिबगंज आ गया है। इसकी जांच की जा रही है। इसके अलावा 2320 बैलेट यूनिट व 1490 कंट्रोल यूनिट को मतदान में लगाया जाएगा। साथ ही मतदाताओं को वीवीपैट के बारे में जानकारी भी दी जा रही है। लोकसभा चुनाव मे ईवीएम के साथ वीवीपैट का प्रयोग होगा। वीवीपैट के माध्यम से सात सेकेंड तक वोटर देख सकेंगे कि किसको वोट दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    22 जनवरी से जिले के सभी पंचायत में वीवीपैट की जानकारी राजनीतिक दल के अलावा आम लोगों को दी जा रही है।

    वहीं रांची व दुमका से आई चार सदस्यीय पायलट टीम सभी प्रखंड में हैलीपैड निर्माण को लेकर स्थल का जायजा ले रही है।

    सुरक्षा के लिए 20 सदस्यीय पुलिस टीम बनी

    लोकसभा चुनाव की तैयारी पुलिस प्रशासन ने भी शुरू कर दी है। पुलिस ने कोषांग बना कर सुरक्षा पर रिपोर्ट तैयार कर रही है। चुनाव के लिए 20 सदस्यीय पुलिस टीम बनाई गई है। इसमें डीएसपी मुख्यालय ललन प्रसाद को नोडल पदाधिकारी है। कोषांग में साहिबगंज, राजमहल व बरहड़वा के एसडीपीओ सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को शामिल किया गया है।

    वीवीपैट प्रणाली की दी जा रही जानकारी

    लोकसभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन कार्यालय वीवीपैट का प्रशिक्षण दे रहा है। वीवीपैट यानी वोटर वैरिफिकेशन पेपर ऑडिट ट्रायल प्रणाली की जानकारी मतदाताओं को दी जा रही है। यह मतदाताओं को फीडबैक देने का तरीका है। वीवीपैट मशीन का उद्देश्य इलेक्ट्रानिक वो¨टग मशीनों की स्वतंत्र पुष्टि करना है।

    जिला के उप निर्वाचन पदाधिकारी मोतीलाल हेम्ब्रम ने बताया कि वीवीपैट मशीन एक तरह का ¨प्रटर है। इसे चुनाव के वक्त ईवीएम से एक साथ जोड़ा जाता है। इससे मतदाता की वोट संबंधी जानकारी को मशीन में स्टोर कर लिया जाता है। विवाद की स्थिति में जानकारी को उपलब्ध करवाकर समस्या का निपटारा किया जाता है।

    ----------

    वर्जन

    सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में घुमकर हैलीपैड के लिए स्थल चयन करना है। जिले में 163 पंचायतें है। इसमें एक से दो पंचायत को मिलाकर एक हैलीपैड बनाना है। इससे इमरजैंसी में हेलीकाप्टर की लै¨डग की व्यवस्था हो सके।

    हृदीप पी जर्नादनन, एसपी, साहिबगंज

    ----

    वर्जन

    साहिबगंज में लोकसभा चुनाव की तैयारी चल रही है। राजमहल लोकसभा क्षेत्र के लिए चुनाव की सारी प्रक्रिया यहीं से पूरी की जाती है। हैदराबाद से चुनाव के लिए 1490 वीवीपैट साहिबगंज आया है। इसके अलावा 2320 बैलेट यूनिट व 1490 कंट्रोल यूनिट भी उपलब्ध है। चुनाव की प्रक्रिया पूरी करने के लिए निर्वाचन विभाग सक्रियता से जुटा है।

    संदीप ¨सह, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, साहिबगंज