Jharkhand: चलती मालगाड़ी से फिल्मी स्टाइल में कोयले की चोरी, स्टंट कर रील बना सिस्टम को दे रहे चुनौती
साहिबगंज में कोयला चोरी का एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो में 13-15 साल के नाबालिग लड़के चलती ट्रेन में चढ़कर कोयला चोरी करते हुए खतरनाक स्टंट करते दिख रहे हैं। बिना किसी डर के ये लड़के जान जोखिम में डालकर स्टंट कर रहे हैं। एनटीपीसी फरक्का-ललमटिया रेलवे लाईन पर कोयला चोरी रोकने के लिए सीआईएसएफ के जवान तैनात हैं फिर भी चोरी जारी है।
संवाद सहयोगी, बरहड़वा ( साहिबगंज )। इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोयला रैंक में नाबालिग लड़कों के द्वारा कोयला चोरी करने के दौरान खतरनाक स्टंट का वायरल वीडियो खूब धूम मचा रहा है।
इस वीडियो को लगभग एक लाख से अधिक लोगों ने अबतक देखा है। इस वायरल वीडियो ने एनटीपीसी फरक्का-ललमटिया एमजीआर रेलवे लाइन पर ललमटिया से कोयला लोड कर फरक्का आने के क्रम में 13 - 15 साल के तीन नाबालिग लड़के कोयला चोरी करने के समान कमर में बांध कर चलती ट्रेन में चढ़कर फिल्मी अंदाज में स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं।
बिना डर भय को तीन लड़के खतरनाक स्टंट कर रहे हैं। जिसका वीडियो शूट कर वायरल किया गया। यह स्टंट इतना खतरनाक है कि थोड़ी सी भी चूक होने पर जान भी गंवानी पड़ सकती है।
प्रतिदिन हजारों टन कोयला की चोरी
बता दें कि एनटीपीसी फरक्का ललमटिया एमजीआर रेलवे लाइन पर फरक्का से लेकर ललमटिया तक प्रतिदिन हजारों टन कोयला की चोरी होती है। कोयला चोरी रोकने के लिए कोयला रैक में एनटीपीसी की ओर से सीआईएसएफ के जवान भी तैनात किए गए हैं।
इसके साथ ही स्थानीय थाना पुलिस को भी इस पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। इसके बावजूद भी कोयला चोरी रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। कोयला चोरी में नाबालिग से लेकर बालिग लोग भी शामिल हैं।
चलती ट्रेन में चढ़ने का हुनर भी इनके पास है। ये चोर कोयला उतार कर साइकिल और मोटरसाइकिल से गांव व बजार में ले जाकर बेच देते हैं। इस काम में बड़े पैमाने पर एक गिरोह काम कर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।