Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वल्चर्स ने डायमंड क्रिकेट क्लब को हराया

    ङ्कड्डद्यष्द्धद्गह्मह्य ढ्डद्गड्डह्ल ष्ठद्बड्डद्वश्रठ्ठस्त्र ष्टह्मद्बष्द्मद्गह्ल ष्टद्यह्वढ्ड

    By JagranEdited By: Updated: Tue, 28 Jun 2022 07:37 PM (IST)
    Hero Image
    वल्चर्स ने डायमंड क्रिकेट क्लब को हराया

    वल्चर्स ने डायमंड क्रिकेट क्लब को हराया

    संवाद सहयोगी, साहिबगंज : सिदो-कान्हू स्टेडियम में आयोजित जिला क्रिकेट सुपर लीग टूर्नामेंट के पांचवें मैच में मंगलवार को वल्चर्स क्रिकेट क्लब ने डायमंड क्रिकेट क्लब को छह विकेट से पराजित कर दिया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डायमंड क्रिकेट क्लब 19.4 ओवर में 144 रन बना कर आलआउट हो गयी। सुष्मिता रंजन ने 42 व आनंद मोहन ने 25 रन की पारी खेली। वल्चर्स क्रिकेट क्लब के गेंदबाज कृष ने चार व मुजाहिद ने दो विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वल्चर्स क्रिकेट क्लब की टीम 12.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 145 रन बना कर छह विकेट से मैच जीत लिया। सुजीत कुमार ने 37, राजकुमार सिंह ने 30 व अजय कुमार सिंह ने 22 रन बनाया। डायमंड क्रिकेट क्लब के गेंदबाज राशिद व मुजाहिद ने एक-एक विकेट लिया। वल्चर्स क्रिकेट क्लब के गेंदबाज कृष को मुख्य अतिथि डा. सुमित ने मैन आफ दी मैच के पुरस्कार से नवाजा। मैच में अंपायरिंग प्रभाकर कुमार सिंह उर्फ गुड्डा व विवेकानंद ठाकुर ने की। स्कोरिंग आदित्य ज्ञान व जुनैद कर रहे थे। मौक जेएससीए के पूर्व सदस्य चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा उर्फ बोदी सिन्हा, टूर्नामेंट इंचार्ज मो अशफ़ाक़ आलम, राकेश गुप्ता, विनय कुमार व अन्य मौजूद थे। टूर्नामेंट इंचार्ज मो अशफ़ाक़ आलम ने बताया कि 29 जून को वाईबीसीसी व नेताजी क्रिकेट क्लब के बीच लीग का अंतिम मैच होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें