Sahebganj News: मिर्जाचौकी स्टेशन पर 8 जनवरी से रुकेगी दो ट्रेन, इन लोगों को होंगे फायदे
आठ जनवरी से मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन पर गया-हावड़ा व साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होगा। रेलवे ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है। पूर्व में दोनों ट्रेनों के ठहराव की घोषणा की गई थी लेकिन कब से रुकेगी यह तय नहीं था। 13023 हावड़ा-गया रात 2.54 में यहां आएगी और 2.56 में खुल जाएगी।13235 साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी दोपहर 2.59 में पहुंचेगी और 3.01 में खुलेगी।
जागरण संवाददाता, साहिबगंज। आठ जनवरी से मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन पर गया-हावड़ा व साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होगा। रेलवे ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है। पूर्व में दोनों ट्रेनों के ठहराव की घोषणा की गई थी, लेकिन कब से रुकेगी यह तय नहीं था।
13023 हावड़ा-गया रात 2.54 में यहां आएगी और 2.56 में खुल जाएगी। 13024 गया-हावड़ा शाम 7.31 में मिर्जाचौकी पहुंचेगी और 7.33 में खुल जाएगी। 13235 साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस दोपहर 2.59 में पहुंचेगी और 3.01 में खुल जाएगी। 13236 दानापुर-साहिबगंज एक्सप्रेस 12.30 में पहुंचेगी और 12.32 में खुल जाएगी।
लोगों में खुशी की लहर
दोनों ट्रेनों के ठहराव की तिथि तय होने से मिर्जाचौकी क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। काफी दिनों से इन दोनों ट्रेनों के ठहराव की मांग की जा रही थी। भाजपा नेता अमित सिंह ने इसके लिए गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के साथ-साथ रेल मंत्री का भी आभार जताया है। कहा कि इन दोनों ट्रेनों के ठहराव से साहिबगंज के साथ-गोड्डा जिले के ठाकुरगंगटी प्रखंड के कई गांव के लोगों को लाभ मिलेगा।
उधर, ईस्टर्न झारखंड चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज साहिबगंज के राजेश अग्रवाल ने साहिबगंज से दिल्ली, हावड़ा व रांची के लिए ट्रेन चलाने की मांग की है। कहा कि फेडरेशन आफ झारखंड चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज रांची को पत्र दिया गया था कि साहिबगंज के व्यापारियों एवं नागरिकों के लिए साहिबगंज से दिल्ली, साहिबगंज से हावड़ा एवं साहिबगंज से रांची के लिए ट्रेन अति आवश्यक है।
इन लोगों को मिलेगा लाभ
साहिबगंज से होकर अगरतला आनंद विहार राजधानी तेजस एक्सप्रेस जनवरी में गुजरेगी, लेकिन इसका ठहराव नहीं दिया गया है, जो कि यहां के व्यापारियों और नागरिकों के लिए बहुत ही जरूरी है। कहा कि तेजस एक्सप्रेस का ठहराव साहिबगंज में करने के लिए रेलवे बोर्ड, पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक, मंडल रेल प्रबंधक एवं सांसद को पत्र दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।