साहिबगंज में सड़क हादसे में दो की मौत, दर्जन भर जख्मी
झारखंड के साहिबगंज में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य जख्मी हो गए।
साहिबगंज, जेएनएन। साहिबगंज के बोरियो थाना क्षेत्र के रानीबथान में सोमवार की देर शाम हुए सड़क हादसे में मोटरसाइकिल चालक चसगांवां निवासी लक्ष्मीकांत साह की मौके पर मौत हो गई। हादसे में जिप पलट गई।
हादसे में दबकर गंगू पहाडिया की मौत हो गई, जबकि दर्जनभर लोग जख्मी हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर बोरियो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है।
घायलों को सदर अस्पताल भेज दिया गया है। साथ ही, शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल साहिबगंज भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।