Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरहड़वा में कपड़े की दो दुकान सील

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 16 May 2021 06:17 PM (IST)

    संवाद सहयोगी कोटालपोखर (साहिबगंज) बरहड़वा सीओ देवराज गुप्ता ने रविवार को लॉकडाउ

    Hero Image
    बरहड़वा में कपड़े की दो दुकान सील

    संवाद सहयोगी, कोटालपोखर (साहिबगंज) : बरहड़वा सीओ देवराज गुप्ता ने रविवार को लॉकडाउन उल्लंघन करने पर कपड़े की दो दुकानों को सील कर दिया। बरहड़वा थाना के निकट स्थित परिधान वस्त्रालय तथा कोटालपोखर रेलवे फाटक के निकट स्थित मो. महबूब आलम के हाजी मार्केट को सील कर दिया गया। थाना से महज कुछ मीटर की दूरी पर स्थित परिधान वस्त्रालय के मालिक द्वारा दुकान का शटर बंद कर कपड़ा बेचा जा रहा था। लोगों ने इंटरनेट मीडिया पर इस सवाल को उठाया था। के बाद प्रशासन ने इस दुकान पर निगरानी शुरू कर दी। अंचलाधिकारी देवराज गुप्ता ने बताया कि कपड़े की दो दुकान को सील किया गया है। एक परिधान वस्त्रालय और दूसरा कोटालपोखर बाजार में हाजी मार्केट में मोदी महबूब आलम की दुकान है. मौके पर दंडाधिकारी कनीय अभियंता मोहित कुमार, दिलीप कुमार, बीपीओ समीर मुर्मू व बरहड़वा थाने की पुलिस मौजूद थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner