एक ही नंबर का दो चरित्र प्रमाणपत्र
संवेदक कार्य में जाली चरित्र प्रमाण पत्र के उपयोग का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर मनसिअंहा निवासी रेजाऊल शेख की पत्नी शबाना बीबी ने उक्त ग्राम के ही मुजफ्फर शेख पर आरोप लगाते हुए बताई कि मुजफ्फर शेख द्वारा गलत चरित्र प्रमाण पत्र का उपयोग संवेदक कार्य में किया जा रहा है। उन्होंने बताई कि मुजफ्फर शेख द्वारा उनके चरित्र प्रमाण
राजमहल (साहिबगंज) : एक ही नंबर व तिथि को दो चरित्र प्रमाणपत्र सामने आया है। उपलब्ध दस्तावेजों के अनुसार 20 नवंबर 2018 को साहिबगंज के उपायुक्त कार्यालय से प्रमाणपत्र संख्या 232/2018 जारी किया गया। एक प्रमाणपत्र मो. मुजफ्फर शेख के नाम से है तो दूसरा साबाना बीबी के नाम से है। दोनों संवेदक हैं। राजमहल नगर पंचायत समेत अन्य जगहों पर ठेकेदारी करते हैं। गुरुवार को मानसिंहा निवासी रेजाऊल शेख की पत्नी साबाना बीबी ने दोनों प्रमाणपत्र सार्वजनिक किया। उसने गांव के ही मुजफ्फर शेख पर जालसाजी करने का आरोप लगाया। कहा कि मुजफ्फर शेख गलत चरित्र प्रमाणपत्र का उपयोग कर ठेकेदारी कर रहा है। मुजफ्फर शेख ने उनके चरित्र प्रमाणपत्र का उपयोग उसके फोटो की जगह अपना फोटो लगाकर कर रहा है जो पूरी तरह से जालसाजी है। दोनों प्रमाणपत्रों का पत्रांक, दिनांक, पता सभी समान है। अंतर सिर्फ फोटो का है। उधर, मुजफ्फर शेख ने बताया कि वह और साबाना बीबी के पति रेजाऊल शेख आपस में बिजनेस पार्टनर थे। रेजाऊल ही कार्यालय कार्य देखते थे। गलत या सही चरित्र प्रमाण पत्र रेजाऊल ने ही बनवाया है। इसलिए उसे ही सही जानकारी होगी। उनके ऊपर गलत आरोप लगाया जा रहा है।
--------
अभी तक इस संबंध में किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
कर्ण सत्यार्थी, एसडीओ, राजमहल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।