रेल लाइन पर फंसा ट्रक, एक घंटे तक रेल परिचालन बाधित
मालदा रेल डिवीजन के मिर्जाचोकी रेल मार्ग के रेलवे स्टेशन पश्चिमी रेलवे क्रॉसिग गेट पर शुक्रवार शाम के 6 बजे क्रॉसिग गेट खुलते ही वाहनों का निकलना शुरू हो गया। झारखण्ड महादेवगंज की और से बिहार की तरफ जा रहे ट्रक यूपी 71 टी-3
संवाद सहयोगी, मंडरो (साहिबगंज) : मालदा रेल डिवीजन में मिर्जाचौकी-भागलपुर रेल मार्ग पर स्थित पश्चिमी रेलवे क्रॉसिग गेट पर शुक्रवार शाम एक ट्रक के फंसने से करीब एक घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। महादेवगंज की ओर से बिहार की तरफ जा रहा ट्रक यूपी 71 टी 3847 ज्योंही रेलवे क्रासिग पर पहुंचा उसका क्लच प्लेट खराब हो गया। इस वजह से एक घंटे तक अप व डाउन लाइन पर रेल यातायात बाधित रहा। इसकी वजह से मिर्जाचोकी स्टेशन के होम सिग्नल के आस-पास 53408 डाउन ट्रेनों को खड़ा कर दिया गया। ट्रेन यात्री परेशान रहे। ट्रक चालक ने काफी देर तक ट्रक को स्टार्ट किया पर वह आगे नहीं बढ़ सका। गेटमैन वरुण कुमार ने तत्काल रेलवे ट्रैक पर ट्रक खराब होने की सूचना सहायक स्टेशन प्रबंधक राजीव कुमार को दी। सूचना मिलते ही राजीव कुमार ने इसकी जानकारी विभाग को दी। मालदा की और जा रही 13410 डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस को पीरपैंती स्टेशन पर रोक दिया गया। कई अप डाउन पीछे के रेलवे स्टेशनों पर अन्य ट्रेन खड़ी रही। दूसरे ट्रक के सहयोग से रेलवे ट्रैक से बाहर निकाला गया। आरपीएफ के जवानों ने उक्त ट्रक को हिरासत में ले लिया। एक घंटे करीब बंद रहने से महादेवगंज की ओर आ जा रहे वाहनों का लंबा जाम लगा रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।