साहिबगंज में जल्द ही जगमगाएंगे पर्यटन स्थल
साहिबगंज जिला प्रशासन की ओर से जिले के पर्यटन स्थलों को चमकाने का प्रयास चल रहा है। सभी ए ...और पढ़ें

साहिबगंज : जिला प्रशासन की ओर से जिले के पर्यटन स्थलों को चमकाने का प्रयास चल रहा है। सभी ऐतिहासिक स्थलों व धार्मिक स्थलों को सड़कों से जोड़ने का काम किया जा रहा है। सभी स्थानों पर लाइटिग का इंतजाम हो रहा है। कन्हैया स्थान, बिदुधाम, शुक्रवासिनी मंदिर व बोगाकोचा में बुनियादी समस्याएं दूर की जा रही हैं। देश-विदेश के पर्यटक हर साल जिले के प्रमुख धार्मिक स्थलों का दर्शन करने पहुंचते हैं परंतु ऐसे स्थलों पर बुनियादी सुविधाएं भी मौजूद नहीं हैं। जिला प्रशासन की ओर से 1.03 करोड़ की लागत से धार्मिक स्थलों का विकास होगा। यह राशि कन्हैया स्थान, बिदुधाम, शुक्रवासिनी मंदिर व बोगाकोचा में सड़क, शौचालय एवं सामुदायिक भवन के निर्माण पर खर्च होगी। योजनाओं की स्वीकृति के बाद राशि भी संबंधित एजेंसी को उपलब्ध करा दी गई है परंतु कार्यकारी एजेंसी ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल योजनाओं को समय पर पूरा करने में रुचि नहीं ले रही है। वहीं दूसरी तरफ देश विदेश से घूमने आने वाले पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ऐतिहासिक स्थल जहां चल रहे हैं कार्य : जिले के बरहड़वा के समीप पहाड़ी पर मनोरम त्रिबिदु शक्तिपीठ बिदुधाम बसा है। बिदूधाम में स्थापित मां बिदूवासिनी सबकी मनोकामना पूरी करती है। बरहड़वा प्रखंड के बंगाल सीमा पर मां शुक्रवासिनी की पूजा अर्चना दो सौ साल से हो रही है। शुक्रवासिनी मंदिर में पूजा अर्चना के लिए बंगाल से भी श्रद्धालु सालों भर आते रहते हैं। कन्हैयास्थान मंदिर जहां चैतन्य महाप्रभू को भगवान कृष्ण का दर्शन हुआ है। इसे गुप्त वृंदावन के नाम से जाना जाता है। राजमहल की पहाड़ियों में बोरियो प्रखंड में बोगाकोचा मंदिर स्थित है। पहाड़ी की गुफाओं में मंदिर स्थित भोल बाबा शिव को देखने यहां भी सालोंभर श्रद्धालु आते हैं।
धार्मिक स्थल व ली गई योजनाएं साथ ही प्राक्कलित राशि
कन्हैयास्थान- सामुदायिक शौचालय का निर्माण - 17,30,200 रुपये
कन्हैयास्थान- तोरण द्वार का निर्माण - 5,81,500 रुपये
बिदुधाम - सामुदायिक शौचालय का निर्माण - 16,84,300 रुपये
बिदुधाम - मुख्य पथ से मंदिर तक पीसीसी पथ का निर्माण - 13,58,700 रुपये
शुक्रवासिनी - सामुदायिक भवन का निर्माण - 24,85,700 रुपये
बोगाकोचा - बोगाकोचा मंदिर पहुंचने के लिए सीढ़ी का निर्माण- 24,99,300 रुपये
--
कुल योजनाएं-6 - राशि- 1,03,39,900 रुपये
-------
जिले के पर्यटन स्थलों के विकास का प्रयास चल रहा है। ऐसे स्थलों पर योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। अगर बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराया जाए तो ज्यादा पर्यटक सालोंभर साहिबगंज आएंगे। अगर योजनाओं के क्रियान्वयन में विलंब हो रहा है तो इसकी समीक्षा कर कार्रवाई की जाएगी।
वरुण रंजन, उपायुक्त, साहिबगंज

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।