Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैफ अली खान की काली करतूत, साहिबगंज में चोरी के मोबाइल के साथ पकड़ाया, हवालात में धीरे-धीरे कर रहा खुलासे

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Fri, 26 May 2023 12:20 PM (IST)

    यहां के मोबाइल चोरों का नाम पूरे देश में चर्चित है। अक्सर विभिन्न राज्यों की पुलिस यहां मोबाइल चोरों की तलाश में आती रहती है। यहां से चुराए गए फोन की ...और पढ़ें

    Hero Image
    साहिबगंज में पुलिस ने एक मोबाइल चोर को पकड़ा है।

    संवाद सहयोगी, तालझारी (साहिबगंज)। तालझारी थाने की पुलिस ने चोरी के करीब दो दर्जन मोबाइल के साथ महाराजपुर के एक युवक को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। इसके बाद उसे जेल भेजा जाएगा।

    चोरी के मोबाइल की खरीद-बिक्री

    उसके चोरी के मोबाइल खरीद-बिक्री करने वाले गिरोह से जुड़े हाेने की आशंका जताई जा रही है। शुक्रवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर महाराजपुर नया टोला के समीप सड़क के किनारे से पुलिस ने उसे पकड़ा। दो बाइक भी पुलिस ने जब्त किया। पकड़े गये युवक का नाम सैफ अली खान है। वह महाराजपुर का रहने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक की डिक्‍की से दस मोबाइल बरामद

    प्रभारी थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग महाराजपुर के समीप दूसरे राज्य से चोरी कर लाये मोबाइल की खरीद बिक्री कर रहे हैं। सूचना के आधार पर जगह-जगह वाहनों की जांच शुरू की गई। इसी दौरान महाराजपुर में एक बाइक की डिक्की की तलाशी लेने के कारण दस मोबाइल पाया गया।

    बांग्‍लादेश में हो रही चोरी के मोबाइल की तस्‍करी

    युवक को पकड़ कर थाना लाया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। गौरतलब हो कि तालझारी थाना क्षेत्र के महाराजपुर व तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के बाबूपुर के सैकड़ों युवक मोबाइल चोरी के धंधे में जुड़े हुए हैं।

    वे गिरोह बनाकर नाबालिग से चोरी कराते हैं और उन मोबाइल को तस्करी के माध्यम से बांग्लादेश भेज देते हैं। यहां के मोबाइल चोरों का नाम पूरे देश में चर्चित है। अक्सर विभिन्न राज्यों की पुलिस यहां मोबाइल चोरों की तलाश में आती रहती है।

    मोबाइल चोरी होने पर करें ये काम

    ध्‍यान रखें कि मोबाइल चोरी होने पर सबसे पहले अपने किसी नजदीकि पुलिस स्‍टेशन में जाएं और वहां जाकर एफआईआर दर्ज कराएं। इसमें अपने मोबाइल की IMEI ( International Mobile Equipment Identity ) नंबर का जिक्र जरूर करें। अगर आपको इस नंबर के बारे में नहीं पता, तो फोन के बॉक्‍स या बिल से इसे निकाल सकते हैं। 

    इसके अलावा, सिम कार्ड को तुरंत ब्‍लॉक कराएं ताकि आपके नाम से लिए गए सिम का इस्‍तेमाल कोई किसी गलत काम के लिए न कर सके। साथ ही अगर आप अपने खोए हुए फोन को खुद ट्रैक करना चाहते हैं, तो मोबाइल चोरी होने के तुरंत बाद किसी और का फोन लेकर सबसे पहले गूगल प्‍ले स्‍टोर से फाइंड माइ डिवाइस ऐप डाउनलोड करें। इसमें अपनी जीमेल आईडी से लॉग इन करें। यह वही आईडी होनी चाहिए, जो आपके खोए हुए फोन में रजिस्‍टर है। अगर आपके चोरी हुए फोन का जीपीएस ऑन है, तो आप इसे आसानी से ढूंढ़ सकते हैं।