Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12 तक चलेगी भागलपुर-रांची स्पेशल ट्रेन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 23 Sep 2018 07:00 PM (IST)

    मालदा रेल मंडल की ओर से साहिबगंज स्टेशन प्रबंधक को प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 अकटूबर तक 03405 भागलपुर-रांची स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। साहिबगंज रेल पूछताछ केंद्र से जानकारी उपलब्ध कराई गई है

    12 तक चलेगी भागलपुर-रांची स्पेशल ट्रेन

    जागरण संवाददाता, साहिबगंज : मालदा रेल मंडल से साहिबगंज स्टेशन प्रबंधक को प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 अक्टूबर तक 03405 भागलपुर-रांची स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। साहिबगंज रेल पूछताछ केंद्र से जानकारी उपलब्ध कराई गई है कि यह ट्रेन सुबह 5.50 बजे प्रतिदिन भागलपुर से खुलकर साहिबगंज आएगी। जबकि रांची से खुलकर आने वाली 03405 रांची- साहिबगंज स्पेशल ट्रेन 18.58 बजे साहिबगंज आएगी। ट्रेन का परिचालन रेलवे में ग्रुप डी भर्ती को लेकर परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखकर किया गया है। अन्य यात्री भी ट्रेन से भागलपुर से रांची के बीच सफर कर सकते हैं। साहिबगंज से होकर गुजरने वाली ट्रेनों की संख्या जमालपुर में इंटरला¨कग के लिए बहुत कम होने के कारण इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को कुछ मदद मिलेगी। रांची के लिए खासकर अबतक भागलपुर से वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन डाउन में रात में चलती है जो सुबह रांची पहुंचती है इस ट्रेन से सफर करने वाले शाम में रांची पहुंच सकेंगे। रांची से आने वाली वनांचल एक्सप्रेस भी सुबह साहिबगंज आती है जबकि स्पेशल ट्रेन शाम में पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साहिबगंज रेलवे स्टेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पेशल ट्रेन का ठहराव भागलपुर, साहिबगंज, बरहड़वा, रामपुरहाट, सैथिया, अंडाल, भोजूडीह, चंद्रपुरा, बोकारो, मूरी व रांची है।