Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रावण मास में सुनसान पड़ा शिवगादी धाम

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 15 Jul 2020 05:54 PM (IST)

    बरहेट (साहिबगंज) लॉकडाउन के दौरान बाबा गाजेश्वरनाथ धाम शिवगादी सूना पड़ा है। श्रावण म

    श्रावण मास में सुनसान पड़ा शिवगादी धाम

    बरहेट (साहिबगंज) : लॉकडाउन के दौरान बाबा गाजेश्वरनाथ धाम शिवगादी सूना पड़ा है। श्रावण माह में मंदिर मे बाहरी भक्तों की पूजा अर्चना बंद रहने से बोलबम हर हर महादेव का जय घोष नहीं गूंज रहा है। कोरोना संक्रमण के चलते जहां प्रतिदिन हजारों लोग संक्रमण के चपेट में आ रहे है। वहीं इस पर रोक लगाने के लिए शिवगादी प्रबंध समिति ने इस बार श्रावणी माह में श्रदालुओं के लिए पूजा अर्चना बंद रखने का निर्णय लिया है। इस कारण श्रावण मास के दसवें दिन भी शिवगादी में मुख्य द्वार का कपाट भक्तों के लिए बंद पड़ा है। इस साल शिवगादी आने वाले भक्त भोले शंकर की पूजा अर्चना नहीं कर पा रहें है। वहीं मंदिर के मुख्य दरवाजा पर प्रशासन ने ताला लगाकर बंद कर दिया है। साथ ही शिवगादी मंदिर के सीढी पर भी बांस की घेराबंदी कर बैरियर लगा दिया गया है ताकि लोग मंदिर के ऊपर नहीं जा सके। सुरक्षा के लिए समिति के सदस्यों के साथ-साथ प्रशासन भी मुस्तैद है। प्रबंध समिति के अध्यक्ष अंजीत भगत ने कहा कि शिवगादी में भक्तों के लिए पूजा अर्चना बंद है। सिर्फ सुबह और शाम में पंडितों ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर गेट बंद कर दिया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें