sahibganj big news मशीन में एक रुपये के सिक्के डालने पर निकलेगा सेनेटरी नैपकिन
साहिबगंज की महिलाओं को महज एक रुपये सिक्के से सेनेटरी नैपकिन मिलेगा। यह पहल किया है नोबा जीएसआर ने। जहां कुल चार मशीनें लगाई गई है। इन मशीनों के सहारे नैपकिन बनाकर डाल दिया जाएगा। प्रत्येक मशीनों की कीमत महज अठारह हजार रुपये हैं। अब महिलाओं को इससे फायदा होगा।

सीएस जागरण संवाददाता, साहिबगंज : सिविल सर्जन डा. रामदेव पासवान ने कहा कि नोबा जीएसआर की पहल सराहनीय है। इस पहल को गांव-गांव तक पहुंचाने की जरूरत है ताकि महिलाओं का स्वास्थ्य ठीक रहे। वे शुक्रवार को सूर्या एसएस हास्पिटल गर्ल्स हास्टल में सेनेटरी नैपकिन वेडिंग मशीन व इंसीनेटर के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग अपनी ओर से भी लगातार अभियान चला रहा है। इस तरह के कार्यों के लिए अन्य लोगों को भी आगे आने की जरूरत है। सूर्या सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल के निदेशक डा. विजय कुमार ने कहा कि जिले में फिलहाल पांच जगह यह मशीन लगेगी। चार मशीन उन्होंने डोनेट की है तो एक दवा कंपनी ने दी है। उन्होंने शहरवासियों से इस अभियान में अपनी सहभागिता निभाने की अपील की।
मौके पर सेनेटरी नैपकिन वेडिंग मशीन व इंसीनेटर का प्रदर्शन भी किया गया। छात्राओं ने एक रुपये का सिक्का डालकर सेनेटरी नैपकिन निकाला और उसे इंसीनेटर में डालकर नष्ट कर भी देखा। इस मौके पर जैक के पूर्व अध्यक्ष डा. अरविंद कुमार, पूर्व एडीएम वीरेंद्र झा, साहिबगंज कालेज के पूर्व प्राचार्य डा. सिकंदर यादव, दंत चिकित्सक डा. अमित चंद्रा, अवकाश प्राप्त प्राध्यापक डा. महेंद्र सिंह, प्रो. संतोष चौधरी, चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा उर्फ बोदी सिन्हा, जयप्रकाश सिन्हा आदि मौजूद थे।
गौरतलब हो कि नोबा की पहल पर जिले में पांच जगह पर सेनेटरी नैपकिन वेडिंग मशीन व इंसीनेटर लगेगी जिसमें एक रुपये का सिक्का डालने पर सेनेटरी नैपकिन निकलेगा। इस मशीन की कीमत 18 हजार रुपये है और कोई भी इसे लगा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।