Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sahibganj News: शहर को जाम से मिलेगी निजात, 1.12 करोड़ की लागत से बन रहा सब्जी मार्केट

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 11:35 AM (IST)

    साहिबगंज शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए पुलिस लाइन में सब्जी मार्केट का निर्माण हो रहा है जिसका उद्घाटन 15 नवंबर तक होने की उम्मीद है। 1.12 करोड़ की लागत से बन रहे इस मार्केट में 112 दुकानदारों को जगह मिलेगी। झामुमो नेता पंकज मिश्रा की पहल पर बने इस मार्केट से शहर को जाम से राहत मिलेगी और सुंदरता भी बढ़ेगी।

    Hero Image
    अंतिम चरण में 1.12 करोड़ से बन रहे सब्जी मार्केट का काम। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, साहिबगंज।  साक्षरता चौक से सुभाष चौक तक अक्सर लगने वाले जाम से लोगों को जल्द ही मुक्ति मिलेगी। इसके लिए जिरवाबाड़ी थाना से पेट्रोल पंप के बीच पुलिस लाइन की जमीन पर एक करोड़ 12 लाख की लागत से सब्जी मार्केट का निर्माण कराया जा रहा है। यह अंतिम चरण में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 नवंबर को इसके उद्घाटन की उम्मीद है। इसमें 112 दुकानदारों को आठ गुना आठ का शेडयुक्त चबूतरा उपलब्ध कराया जाएगा। इस मार्केट के रखरखाव की जिम्मेदारी नगर परिषद को मिलने की उम्मीद है।

    झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य पंकज मिश्रा की पहल पर इसके निर्माण की योजना बनी थी। इसके निर्माण के लिए पुलिस लाइन की वर्तमान चारदीवारी के अंदर एक और चारदीवारी का निर्माण कराया गया है।

    इसमें दो कतार में शेडयुक्त चबूतरा का निर्माण कराया गया है। 20 में जाने आने के लिए रास्ता रहेगा। मुख्य सड़क की ओर से वर्तमान चारदीवारी तोड़कर रास्ता बनाया जाएगा।

    एक रास्ता चौड़ा रहेगा जिससे व्यवसायी सामान अंदर ले जा सकेंगे, जबकि दो रास्ता एक आदमी के पैदल जाने आने लायक होगा। चारदीवारी के बाहर बची फुटपाथ की जमीन का सुंदरीकरण कराया जाएगा।

    मार्केट में अनाबद्ध फंड से 90 लाख की लागत से शेड बनाया जा रहा है, जबकि डीएमएफटी फंड के 22 लाख की लागत से बाउंड्री, पेवर्स ब्लाक सहित अन्य काम होगा।

    मार्केट निर्माण के लिए रेलवे से होगी वार्ता

    इसी तरह का निर्माण रेलवे की जमीन पर भी निर्माण के लिए जिला प्रशासन रेलवे से अनुरोध करेगा। चूंकि शहर में अधिकतर जमीन रेलवे की है। इस वजह से परेशानी हो रही है।

    इसे देखते हुए जिला प्रशासन रेलवे से साहिबगंज रेलवे स्टेशन के पास इस तरह मार्केट के निर्माण का अनुरोध करेगा। अगर रेलवे तैयार होता है तो वहां भी इसी तरह के मार्केट का निर्माण कर फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों को यहां शिफ्ट करा दिया जाएगा।

    जिला प्रशासन व नगर परिषद ने रेलवे के अधिकारियों से वार्ता की तिथि भी तय कर ली है। बताते चलें कि शहर की आबादी बढ़ने के साथ वाहनों की संख्या में भी बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है।

    फुटपाथ नहीं होने से आम लोग बीच सड़क पर पैदल चलते हैं। तेज रफ्तार से वाहन भी चलता है जिससे हर दिन आम लोग के साथ बेजुबान जानवर भी घायल हो जा रहे हैं।

    पुलिस लाइन में सब्जी मार्केट बनाया जा रहा है। 15 नवंबर तक पूरा करने को कहा गया है, ताकि इसका शुभारंभ किया जा सके। रेलवे की जमीन को लेकर रेलवे के सीनियर डीआरएम से बातचीत को लेकर शेड्यूल तक कर लिया गया है। आशा है जिलेवासियों के हित में सकारात्मक रिजल्ट आएगा। रेलवे की जमीन मिलने से जिला मुख्यालय जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी। शहर सुंदर भी दिखने लगेगा। - हेमंत सती, उपायुक्त, साहिबगंज