Sahibganj: छात्रों का आंदोलन लाया रंग... छात्रवृत्ति में होगा संशोधन; पांच हजार छात्र-छात्राओं को होगा फायदा
Scholarship अब कल्याण व आदिवासी छात्रावास में रहनेवाले छात्रों को अन्य जिलों के समान छात्रवृत्ति राशि का भुगतान किया जाएगा। जिन छात्र - छात्राओं को राशि का भुगतान किया जा चुका है उन्हें अंतर राशि का भुगतान किया जाएगा। जिन्हें अब तक राशि नहीं मिली है उन्हें पूरी राशि मिलेगी। इससे करीब पांच हजार छात्र-छात्राओं को फायदा होगा।

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : कल्याण व आदिवासी छात्रावास में रहनेवाले छात्रों का आंदोलन रंग लाया है। अब उन्हें अन्य जिलों के समान छात्रवृत्ति राशि का भुगतान होगा।
जिन छात्र-छात्राओं को राशि का भुगतान किया जा चुका है उन्हें अंतर राशि का भुगतान किया जाएगा। जिन्हें अब तक राशि नहीं मिली है, उन्हें पूरी राशि मिलेगी।
इस संबंध में कल्याण पदाधिकारी प्रमोद आनंद ने राज्य मुख्यालय से मार्गदर्शन मांगा था। वहां से अंतर राशि भुगतान की मौखिक सहमति मिल चुकी है। इससे करीब पांच हजार छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे।
क्या है मामला?
कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति, बीसी वन व बीसी टू श्रेणी के छात्र-छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति राशि का भुगतान किया जाता है। पूर्व में यह सब मैनुअल होता था, लेकिन अब पोर्टल का निर्माण कराया गया है।
छात्र-छात्राओं द्वारा पोर्टल पर आवेदन करना होता है। स्कूल व कॉलेज के प्रमुख द्वारा उसकी जांच की जाती है। इसके बाद जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा उसकी स्वीकृति दी जाती है। तब आवेदक के खाते में राशि जाती है।
छात्रवृत्ति की राशि
पिछले साल तक स्नातकोतर छात्र-छात्राओं को 10 हजार, स्नातक छात्र-छात्राओं को सात हजार व इंटर के छात्र-छात्राओं को 4500 रुपये मिलते थे।
इस बार स्नातकोतर छात्र-छात्राओं को 1200 से लेकर 5700 रुपये, स्नातक छात्र-छात्राओं को 3200 से लेकर पांच हजार तक तथा इंटर के छात्र-छात्राओं को दो हजार से 3800 रुपये तक मिले, जबकि अन्य कुछ जिलों में पूर्व की तरह राशि का भुगतान किया गया।
इसके बाद छात्र-छात्राओं ने जिला कल्याण पदाधिकारी का घेराव किया तथा मामले की जांच की मांग की। जांच हुई तो पता चला कि केंद्र सरकार के संकल्प में ट्यूशन फी व मेंटेनेंस फी का ही उल्लेख था। एससी-एसटी छात्र-छात्राओं को ट्यूशन फी लगता ही नहीं है।
इस वजह से केवल मेंटेनेंस फी का भुगतान किया गया, जबकि अन्य जिलों में कंप्यूटर शुल्क, लाइब्रेरी शुल्क, प्रयोगशाला सहित कॉलेज में लगने वाले अन्य शुल्क का भुगतान किया गया है।
केंद्र सरकार द्वारा जारी संकल्प में अस्पष्टता की वजह से छात्र-छात्राओं को कम राशि मिली। इस संबंध में विभाग से मार्गदर्शन मांगा गया था। जिन छात्र-छात्राओं को कम राशि मिली है उन्हें अंतर राशि का भुगतान किया जाएगा। पोर्टल में इसके लिए व्यवस्था की जाएगी। - प्रमोद आनंद, जिला कल्याण पदाधिकारी, साहिबगंज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।