Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Sahibganj: सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत, एक की हालत गंभीर; एक बाइक पर सवार थे तीनों

    By Jagran NewsEdited By: Prateek Jain
    Updated: Fri, 24 Mar 2023 05:09 PM (IST)

    Sahibganj Road Accident राजमहल-तीनपहाड़ मार्ग पर नयाबस्ती से करीब दो सौ मीटर दूर स्थित कठपुलवा के पास शुक्रवार दोपहर करीब 12.30 बजे हुए सड़क हादसे में बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक की स्थिति गंभीर है।

    Hero Image
    सड़क हादसे में बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई

    राजमहल (साहिबगंज), संवाद सहयोगी: राजमहल-तीनपहाड़ मार्ग पर नयाबस्ती से करीब दो सौ मीटर दूर स्थित कठपुलवा के पास  शुक्रवार दोपहर करीब 12.30 बजे हुए सड़क हादसे में बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक की स्थिति गंभीर है। उसका इलाज राजमहल अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की पहचान राजमहल थाना क्षेत्र के महाजनटोली निवासी रंजीत राय के पुत्र सूरज राय के रूप में हुई है। वह इंटर का छात्र था। रंजीत पुलिस विभाग में चालक के पद पर कार्यरत है।

    बताया जाता है कि तीन  युवक पल्सर बाइक से तीनपहाड़ की ओर जा रहे थे। बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। राजमहल से करीब डेढ़ किलोमीटर आगे जाने पर बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दुर्घटना रोकने के लिए लगायी गई लोहे की पट्टी से जा टकराई।

    इससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायल को इलाज के लिए भेजा। राजमहल थाने की पुलिस ने पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

    इधर, घटना के बाद मृतक के स्वजन अस्पताल पहुंचे जहां सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दो-तीन बाइक पर आठ-दस  युवक  सवार थे और सभी तीनपहाड़ की ओर जा रहे थे।

    घटनास्थल से केक बरामद किया गया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि जा रहे युवकों में से किसी का जन्मदिन था, जो केक व खाने का सामान लेकर कहीं जन्मदिन मनाने जा रहे थे। इसी बीच हादसा हो गया। घटना के बाद अन्य बाइक सवार फरार हो गए।