Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: ट्रैफिक ब्लॉक के कारण प्रभावित रहेगा रेल यातायात, कई ट्रेनों पर होगा असर; यहां देखें लिस्ट

    Updated: Sat, 03 May 2025 10:05 AM (IST)

    रविवार को सुल्तानगंज और गंगानी तथा नाथनगर और अकबरनगर स्टेशनों के बीच सब-वे निर्माण के कारण ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रहेगा। इससे बरहड़वा-साहिबगंज-भागलपुर रेल खंड पर कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। मालदा टाउन-किउल इंटरसिटी एक्सप्रेस और साहिबगंज-जमालपुर ईएमयू पैसेंजर आंशिक रूप से रद्द रहेंगी। रामपुरहाट गया पैसेंजर ट्रेन को 90 मिनट की देरी से चलाया जाएगा। इसके कारण यात्रियों को असुविधा होगी।

    Hero Image
    साहिबगंज-जमालपुर रेल मार्ग पर प्रभावित होंगी कई ट्रेनें

    संवाद सहयोगी, साहिबगंज। सुल्तानगंज व गंगानी रेलवे स्टेशन के बीच तथा नाथनगर व अकबरनगर स्टेशन के बीच लेवल क्रॉसिंग गेट पर सब वे का निर्माण किया जा रहा है। इस वजह से रविवार को सुबह 9:30 बजे से शाम 4:15 तक ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन ट्रेनों का परिचालन होगा प्रभावित

    पावर ब्लॉक की वजह से बरहड़वा-साहिबगंज-भागलपुर रेल खंड पर कुछ ट्रेनों का आंशिक समापन किया जाएगा। 13409 और 13410 मालदा टाउन-किउल इंटरसिटी एक्सप्रेस को मालदा से भागलपुर तक और फिर भागलपुर से मालदा तक चलाई जाएगी।

    रामपुरहाट गया पैसेंजर ट्रेन देरी से चलेगी

    साहिबगंज-जमालपुर ईएमयू पैसेंजर ट्रेन 63431/ 63432 को भी साहिबगंज से भागलपुर तक तथा भागलपुर से साहिबगंज के लिए चलाया जाएगा। रामपुरहाट गया पैसेंजर ट्रेन को 90 मिनट विलंब से चलाया जाएगा।

    इंटरसिटी और साहिबगंज जमालपुर इएमयू का आंशिक समापन

    स्टेशन प्रबंधक राजहंस पाठक ने बताया कि मालदा मंडल द्वारा दी गई सूचना के आलोक में रविवार को पावर और रेल ब्लॉक रहने के कारण मालदा इंटरसिटी और साहिबगंज जमालपुर इएमयू का आंशिक समापन किया जाएगा।

    राउरकेला-पुरी एक्सप्रेस भी परिवर्तित मार्ग से चलेगी

    संबलपुर डिवीजन में विकास कार्यों की वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले राउरकेला स्टेशन से पुरी जाने वाली राउरकेला-पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस को भी परिवर्तित मार्ग से चलाने का एलान किया है। इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

    02 से 30 मई तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी राउरकेला-पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस

    02 से 30 मई तक ट्रेन नंबर 18126 पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी। संबलपुर सिटी-सरला होते हुए यह ट्रेन राउरकेला स्टेशन पहुंचेगी।

    ये भी पढ़ें

    Deoghar News: मधुपुर में आंधी-तूफान से बाधित हुई बिजली आपूर्ति, 25 मिनट तक खड़ी रही टाटा-आरा एक्सप्रेस

    Indian Railways: राउरकेला-पुरी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का बदला मार्ग, यात्रा करने से पहले चेक करें लिस्ट