Railway News: ट्रैफिक ब्लॉक के कारण प्रभावित रहेगा रेल यातायात, कई ट्रेनों पर होगा असर; यहां देखें लिस्ट
रविवार को सुल्तानगंज और गंगानी तथा नाथनगर और अकबरनगर स्टेशनों के बीच सब-वे निर्माण के कारण ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रहेगा। इससे बरहड़वा-साहिबगंज-भागलपुर रेल खंड पर कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। मालदा टाउन-किउल इंटरसिटी एक्सप्रेस और साहिबगंज-जमालपुर ईएमयू पैसेंजर आंशिक रूप से रद्द रहेंगी। रामपुरहाट गया पैसेंजर ट्रेन को 90 मिनट की देरी से चलाया जाएगा। इसके कारण यात्रियों को असुविधा होगी।

संवाद सहयोगी, साहिबगंज। सुल्तानगंज व गंगानी रेलवे स्टेशन के बीच तथा नाथनगर व अकबरनगर स्टेशन के बीच लेवल क्रॉसिंग गेट पर सब वे का निर्माण किया जा रहा है। इस वजह से रविवार को सुबह 9:30 बजे से शाम 4:15 तक ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रहेगा।
इन ट्रेनों का परिचालन होगा प्रभावित
पावर ब्लॉक की वजह से बरहड़वा-साहिबगंज-भागलपुर रेल खंड पर कुछ ट्रेनों का आंशिक समापन किया जाएगा। 13409 और 13410 मालदा टाउन-किउल इंटरसिटी एक्सप्रेस को मालदा से भागलपुर तक और फिर भागलपुर से मालदा तक चलाई जाएगी।
रामपुरहाट गया पैसेंजर ट्रेन देरी से चलेगी
साहिबगंज-जमालपुर ईएमयू पैसेंजर ट्रेन 63431/ 63432 को भी साहिबगंज से भागलपुर तक तथा भागलपुर से साहिबगंज के लिए चलाया जाएगा। रामपुरहाट गया पैसेंजर ट्रेन को 90 मिनट विलंब से चलाया जाएगा।
इंटरसिटी और साहिबगंज जमालपुर इएमयू का आंशिक समापन
स्टेशन प्रबंधक राजहंस पाठक ने बताया कि मालदा मंडल द्वारा दी गई सूचना के आलोक में रविवार को पावर और रेल ब्लॉक रहने के कारण मालदा इंटरसिटी और साहिबगंज जमालपुर इएमयू का आंशिक समापन किया जाएगा।
राउरकेला-पुरी एक्सप्रेस भी परिवर्तित मार्ग से चलेगी
संबलपुर डिवीजन में विकास कार्यों की वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले राउरकेला स्टेशन से पुरी जाने वाली राउरकेला-पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस को भी परिवर्तित मार्ग से चलाने का एलान किया है। इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
02 से 30 मई तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी राउरकेला-पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस
02 से 30 मई तक ट्रेन नंबर 18126 पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी। संबलपुर सिटी-सरला होते हुए यह ट्रेन राउरकेला स्टेशन पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।