साहिबगंज में वोकल फॉर लोकल की मिसाल बनेगा आकांक्षा हाट क्राफ्ट शॉप, स्थानीय उत्पादों को मिलेगा बढ़ावा
साहिबगंज में नीति आयोग की मदद से आकांक्षा हाट बनकर तैयार है जिसका उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना है। यह हाट साक्षरता चौक के पास बनाया गया है और इसे जेएसएलपीएस से जुड़ी महिला समूहों को सौंपा जाएगा। यहां जूट जलकुंभी और बांस से बने उत्पादों की बिक्री होगी जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और स्थानीय कारीगरों को लाभ होगा।

शिवशंकर कुमार, साहिबगंज। राज्य का पहला जिला साहिबगंज होगा जहां स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा व रोजगार मुहैया कराने के लिए नीति आयोग के पहल पर आकांक्षा हाट क्राफ्ट शॉप बनकर तैयार किया गया है।
शहर के साक्षरता चौक के पास खादी ग्रामों उद्योग के जमीन पर यह भवन बनाया गया है। यह हाट 40 फीट लम्बा व 20 फीट चौड़ा है। इस हाट को पूरी तरह से एसी से लैस किया गया है। कयास लगाया जा रहा है कि दो अक्टूबर गांधी जयंती और विजया दशमी के पावन अवसर पर उद्घाटन होगा।
इस हाट को बनाने में अनावद्ध कोष से करीब 33 लाख की लागत से बनाया गया है। अभी अंदर स्टाल बनाने का का कार्य चल रहा है। इस हाट को जेएसएलपीएस से जुड़ी महिला समूह के हाथों सौंपी जाएगी।
जूट, जलकुंभी , लाह, बांस सहित अन्य समूह से तैयार आर्ट व क्राफ्ट से जुड़े उत्पाद को काउंटर पर रखा जाएगा। इन सभी उत्पाद पर नीति आयोग के अनुसार आकांक्षा का ब्रांड लगाया जाएगा। लोगो के घरों में जब यह सामान जाएगा तो लोग आकांक्षा के नाम से जानेंगे और जिला, राज्य व राष्ट्रीय फलक पर एक पहचान मिलेगी। तैयारी करीब पूरी हो चुकी है। भवन का रंग रोहन, लाइट बिजली की व्यवस्था की गई है।
आमदनी में होगी वृद्धि
गौरतलब है कि इस आकांक्षा हाट खुलने से रोजगार व आमदनी का मार्ग प्रशस्त होगा। स्थानीय कारीगर के अंदर उत्साह का माहौल बनेगा। काम करने का जुनून पैदा होगा। बाजार मिलने से महिला समूह से जुड़े लोगो को आमदनी में वृद्धि होगी।
जिलावासियों को घर का सजावट के लिए हैंडीक्राफ्ट का समान सस्ती दाम में मिल जाएगी। प्रधानमंत्री ने वोकल फॉर लोकल का नारा दिया है। यानी अपने लोकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें।
इस दिशा में जिला के उपायुक्त हेमंत सती ने सकारात्मक कदम उठाते हुए आकांक्षा हाट का निर्माण कराया है। जहां जलकुंभी, बांस, जूट, लाह सहित अन्य वस्तुओं से तैयार विभिन्न प्रकार का घरेलू व मजबूत समान मिलने लगेगा।
आकांक्षा हाट बनकर तैयार हो चुका है। बहुत जल्द शुभ मुहूर्त में इसे चालू किया जाएगा। स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए हस्तशिल्प, जेएसएलपीएस से जुड़ी सखी महिला समूह के द्वारा उत्पाद को लाया जाएगा। इस हाट को अच्छी तरह से विकसित किया जाएगा। ताकि हम पदाधिकारी और जिलावासियों को घर को सजाने के लिए जरूरत होगी वो स्थानीय कलाकार द्वारा तैयार उत्पाद को ही खरीद सकेंगे। बहुत ही सुंदर व आकर्षक सामान देखने को मिलेगी। - हेमंत सती, उपायुक्त, साहिबगंज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।