Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: पुलिस के आने की सूचना पर गंगा में कूदे तीन नशेड़ी, दो निकले और एक डूबा

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 06:15 PM (IST)

    साहिबगंज के मुक्तेश्वर घाट पर गांजा पीते समय पुलिस के डर से गंगा में कूदे तीन युवकों में से एक डूब गया। जिरवाबाड़ी निवासी राहुल तूरी का शव बरामद हुआ। वह ई-रिक्शा चलाता था। शहर में कई जगहों पर नशेड़ियों का जमावड़ा लगता है जिससे युवा अपराध की ओर बढ़ रहे हैं। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    पुलिस के आने की सूचना पर गंगा में कूदे तीन नशेड़ी, दो निकले और एक डूबा

    संवाद सहयोगी, साहिबगंज। नगर थाना क्षेत्र के मुक्तेश्वर घाट पर मंगलवार की शाम गांजा पी रहे तीन युवक पुलिस के आने की सूचना पर गंगा में कूद गए। इस दौरान दो युवक निकल गए, जबकि जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के छोटा पंचगढ़ तूरी टोला निवासी धीरन तूरी का 19 वर्षीय पुत्र राहुल तूरी डूब गया। बुधवार को उसका शव निकाला गया। पोस्टमार्टम के बाद उसे स्वजनों को सौंप दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात राहुल अपने दो-तीन दोस्तों के साथ मुक्तेश्वर घाट पर गांजा पीने गया था। तभी किसी ने बताया कि पुलिस इस ओर आ रही है। यह सुन कर सभी युवकों ने गंगा में छलांग लगा दी। दो युवक तैर कर निकल गए जबकि राहुल गंगा में ही समा गया। स्वजनों ने रात में अपने स्तर से उसकी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

    इसके बाद बुधवार की सुबह नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता एवं गंगा नदी थाना पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद दोनों थानों के पदाधिकारी पहुंचे और शव की खोजबीन शुरू कराई।

    दोपहर लगभग 12 बजे स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाल लिया गया। गंगा नदी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया जहां डॉ. तबरेज आलम ने शव का पोस्टमार्टम किया।

    ई-रिक्शा चलाता था राहुल:

    राहुल के मामा मिथुन तूरी ने बताया कि राहुल भाड़े पर लेकर ई रिक्शा चलाता था। मंगलवार की शाम नशा का सेवन करने के लिए मुक्तेश्वर घाट पहुंचा जहां अपने दोस्तों के साथ नशा सेवन कर रहा था। इसी बीच किसी ने बताया कि तुम्हारा भांजा गंगा में डूब गया है। सभी स्वजन घाट पर पहुंचे और उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।

    राहुल का ई-रिक्शा घाट के बाहर लगा हुआ था। घटना किस प्रकार घटी यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। राहुल के दोस्त के घर जाकर पूछताछ भी की लेकिन वह भी स्पष्ट नहीं बता रहा है। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने राहुल के दोस्त करण को हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ की।

    शाम में नशेड़ियों का लगता जमावड़ा:

    शहर में शाम होते ही शहर में कई जगहों पर नशेड़ियों का जमावड़ा लग जाता है। वहां बैठकर युवक गांजा, शराब, कोरेक्स, हेरोइन, डेंटराइट जैसे नशा का सेवन करते हैं। इस कारण कई घर भी उजड़ चुके हैं। नशे की हालत में युवा अपराध की तरफ भी रुख कर रहे हैं। पैसा नहीं रहने के कारण युवा चोरी-पाकेटमारी जैसी घटना को अंजाम देते हैं। युवाओं को आसानी से गांजा, हेरोइन उपलब्ध हो जाता है।

    सूत्रों के अनुसार एलसी रोड, हबीबपुर, अंजुमन नगर, पुरानी साहिबगंज, महादेवगंज सहित अन्य जगहों पर बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थों की खरीद बिक्री होती है। युवा नशा करने के लिए मुक्तेश्वर घाट, नमामि गंगे घाट, शमशान घाट, माल गोदाम, रेलवे इंस्टीट्यूट, रेलवे स्टेशन, बाटा रोड, रसूलपुर दहला पोखर के पास, सिदो कान्हू स्टेडियम के पास पहाड़ की तहलटी, बस स्टैंड, धोबी झरना, गंगा विहार पार्क के पीछे, मंडल कारा के पीछे, हटिया सहित अन्य इलाकों में जुटते हैं।

    नशा करने के बाद रात भर घूमते:

    युवा शाम में नशा करने के बाद देर रात तक शहर में घूमते रहते हैं। नशा करने के बाद युवाओं को यह पता ही नहीं चलता कि वह क्या करने जा रहे हैं और कहां जा रहे हैं। वैसे हालत में अगर किसी से वह उलझ गए तो सीधा लड़ाई झगड़ा हो जाता है। शराब, हेरोइन ,गांजा का सेवन करने के बाद नशेड़ी स्टेशन तरफ घूमते हुए नजर आते हैं।

    पूर्व में शराब की दुकान 10 बजे बजे तक खुली रहती थी लेकिन अब 11 बजे तक खुली रहती है। इस कारण नशेड़ी शराब का सेवन कर दे रात घूमते हैं। हाल ही में नगर थाना पुलिस ने एसडीओ कोठी के पीछे से व्यक्ति को कोरेक्स कफ सिरप के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर जेल भेजा था।