Sahebganj News: दुर्गा पूजा में सोशल मीडिया पर निगरानी रखेगा प्रशासन, आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर एडमिन पर होगी कार्रवाई
Sahebganj News साहिबगंज में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठकें हुईं। अधिकारियों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा मनाने सीसीटीवी कैमरे लगाने और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट से बचने की अपील की। पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने और लाइसेंस प्रक्रिया को पूरा करने के निर्देश दिए गए।

संवाद सहयोगी, बोरियो (साहिबगंज)। दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक थाना परिसर में गुरुवार को बीडीओ सह सीओ नागेश्वर साव की अध्यक्षता में हुई। इसमें बतौर मुख्य अतिथि एसडीपीओ किशोर तिर्की उपस्थित थे।
बैठक में दुर्गा पूजा को आपसी भाईचारे, धार्मिक सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने की अपील सीओ ने की। उन्होंने पूजा पंडालों में अग्निशामक, सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा डीजे के संबंध में हाई कोर्ट के निर्देश का पालन करने को कहा।
एसडीपीओ ने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्ति जनक पोस्ट डालने पर एडमिन पर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर पुलिस निरीक्षक नूनू देव राय, थाना प्रभारी रोहित कुमार, पूजा समिति के बासुकी नाथ रक्षित, सीताराम रक्षित, हरदेव साह, नंद किशोर साह, रवि साह, बासुदेव पंडित, पंकज भगत, विष्णु जायसवाल आदि थे।
बरहड़वा- थाना परिसर में गुरुवार को बीडीओ सन्नी कुमार दास की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। इसमें क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों से पूजा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की चर्चा की गयी।
सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा गया। पुलिस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने कहा कि क्षेत्र में 12 लाइसेंसी पूजा पंडाल हैं। सभी अपने लाइसेंस की प्रक्रिया करवा लें।
गैर लाइसेंस वाले पूजा पंडाल वाले भी आवेदन देंगे। बैठक में विधायक प्रतिनिधि बरकत खान, सीओ अनोज कुमार, थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह, पूर्व प्रखंड सूत्री अध्यक्ष अशोक दास, रंजीत टुडू आदि मौजूद थे।
मंडरो- मिर्जा चौकी थाना परिसर में गुरुवार को सीओ संजय कुमार शुक्ला की अध्यक्षता एवं थाना प्रभारी रुपेश कुमार यादव की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक हुई। इसमें मिर्जाचौकी पूजा समिति के सदस्यों से पूजा एवं मेला की जानकारी सीओ ने ली।
सीओ ने बताया कि शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा करें। कपिल मुनि भगत ने विजयादशमी के दिन शस्त्र पूजन को लेकर आवेदन भी दिया। पूजा समिति अध्यक्ष राजीव जायसवाल ने कहा कि स्टेशन चौक पर संवेदक द्वारा पुलिया की मरम्मत नहीं कराने से परेशानी हो रही है। इस पर सीओ ने संवेदक से दूरभाष पर बात कर पहली पूजा तक पुलिया की ढलाई पूर्ण करने को कहा।
झामुमो जिलाध्यक्ष अरुण सिंह ने रोशनी के लिए बिजली विभाग से बात की। मौके पर सचिव निरंजन जयसवाल, बद्री भगत, उपाध्यक्ष बलराम भगत, शिवशंकर गुप्ता, बिरेंद्र साह, अशोक वर्मा, राजेश राम आदि थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।