Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजमहल विधायक ने तीन परियोजनाओं का किया शिलान्यास, श्रीधर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी लाइब्रेरी का होगा निर्माण

    राजमहल विधायक अनंत ओझा ने मंगलवार को उधवा प्रखंड के श्रीधर में 33 लाख की तीन योजनाओं का शिलान्यास किया। श्रीधर बाजार में स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी तो श्रीधर कालोनी नंबर नौ में नारायण मंदिर के बगल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी लाइब्रेरी का निर्माण होगा।

    By Jagran NewsEdited By: Mohit TripathiUpdated: Tue, 07 Mar 2023 04:13 PM (IST)
    Hero Image
    विधायक ने श्रीधर में किया 33 लाख की तीन योजनाओं का शिलान्यास।

    जागरण संवाददाता, साहिबगंज: राजमहल विधायक अनंत ओझा ने मंगलवार को उधवा प्रखंड के श्रीधर में 33 लाख की तीन योजनाओं का शिलान्यास किया।

    श्रीधर बाजार में स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी तो श्रीधर कालोनी नंबर नौ में नारायण मंदिर के बगल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी लाइब्रेरी का निर्माण होगा। श्रीधर कालोनी नंबर नौ से झील तक नाला का निर्माण भी कराया जाएगा।

    श्रीधर में तेजी से हो रहा विकास

    इस मौके पर राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा कि राजमहल विधानसभा क्ष्रेत्र के अंतिम छोड़ पर स्थित श्रीधर में भी तेजी से विकास हो रहा है। श्रीधर में पहले सड़क की स्थित बहुत ही दयनीय थी। मैं जब 2014 में विधायक बना तो सबसे पहले श्रीधर की सभी सड़कों के निर्माण का संकल्प लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाइब्रेरी बनने से छात्रों को होगी सुविधा

    उन्होंने कहा कि श्रीधर में तेजी से आधारभूत संरचना का भी विकास हुआ। स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी और श्याम प्रसाद मुखर्जी लाइब्रेरी बनने के बाद यहां के विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई के लिए सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। नाला निर्माण को लेकर काफी लंबे समय से मांग की जा रही थी उसे भी पूरा किया। जल्द ही नाला का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

    होली मिलन समारोह में शामिल हुए विधायक

    विधायक भाजपा राधानगर मंडल द्वारा श्रीधर व राजमहल डाक बंगला में आयोजित होली मिलन समारोह में भी शामिल हुए। लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा कि कहा कि सनातन संस्कृति का सभी पर्व हमारी गौरवशाली संस्कृति के प्रतीक हैं।

    होली की दी शुभकामनाएं

    उन्होंने आगे कहा कि होली एक विशेष त्योहार है जिसमें सभी लोग मिलजुल कर खुशियों बांटते हैं। विविध रंगों से सजी भारतीय संस्कृति में होली के अवसर पर पारंपरिक गायन किया जाता है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को शुभकामनाएं दी।