Sahibganj News: गंगा में जलस्तर बढ़ने से फेरी सेवा बाधित, इन वाहनों का परिचालन रोका गया
गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण मालदा डीएम के आदेश पर राजमहल और मानिकचक के बीच फेरी सेवा में भारी वाहनों का परिचालन रोक दिया गया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है जिससे ट्रक मालिकों को आर्थिक परेशानी हो सकती है। यात्री सेवा जारी है क्योंकि राजमहल से कई लोग स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मालदा जाते हैं।

जागरण संवाददाता, राजमहल (साहिबगंज)। गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए मालदा डीएम के निर्देश पर राजमहल व मानिकचक के बीच चलने वाली फेरी सेवा में भारी वाहनों का परिचालन सुरक्षा कारणों से रोक दिया गया है।
इस संदर्भ में फेरी घाट प्रबंधन से जुड़े कर्मियों ने बताया कि सुरक्षा के पहलू को देखते हुए एहतियात के तौर पर ट्रक, हाइवा आदि भारी वाहनों का परिचालन आवश्यक है। इसलिए पिछले रविवार से फेरी सेवा में भारी वाहनों का परिचालन रोक दिया गया है।
वहीं ट्रक व हाइवा मालिकों ने बताया कि घाट प्रबंधन ने कुछ समय पहले फेरी सेवा में भारी वाहनों का परिचालन रोक दिया है।
इससे उन लोगों की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ सकता है। घाट प्रबंधन ने बताया कि फिलहाल इस माध्यम से सिर्फ यात्रियों का परिवहन किया जा रहा है।
यात्री सेवा को चालू रखने का मुख्य उद्देश्य यह है कि राजमहल से बड़ी संख्या में लोग स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए मालदा आते-जाते हैं। इसे देखते हुए यात्री सेवा को चालू रखने का निर्देश दिया गया है।
फिलहाल राजमहल की ओर से सुबह 8:30, 11 और दोपहर 2:30 बजे तथा मानिकचक की ओर से सुबह 10:30, 12:30 और शाम 4:30 बजे जलापूर्ति संचालित की जा रही है।
केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार की सुबह गंगा का जलस्तर 25.46 मीटर मापा गया। बक्सर से फरक्का तक गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है।
हर तीन घंटे में एक सेमी जलस्तर बढ़ रहा है। जिले में गंगा का चेतावनी स्तर 26.25 मीटर और खतरे का निशान 27.25 मीटर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।