Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sahibganj News: सभी स्वास्थ्यकर्मियों को कार्यस्थल से भेजना होगा जियो टैग फोटो, सीएस ने दिए निर्देश

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 06:14 PM (IST)

    सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य कर्मियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने और लापरवाही न बरतने की बात कही। सभी कर्मियों को कार्यस्थल से जियो टैग फोटो भेजने का निर्देश दिया गया। उन्होंने तालझारी स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने को कहा।

    Hero Image
    सीएस डॉ. रामदेव पासवान सभी स्वास्थ्यकर्मियों को अपने कार्य स्थल से जियो टैग फोटो भेजने के दिए निर्देश। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, राजमहल (साहिबगंज)। सीएस डॉ. रामदेव पासवान प्रभार लेने के साथ बिगड़ी स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए दिन रात एक कर दिए है। औचक निरीक्षण कर स्टाफ का कार्यप्रणाली को देख रहे है।

    कर्मियों के साथ बैठक व वीसी के माध्यम से योजना को धरातल पर लाने का प्रयास कर रहे है। इसी क्रम में रविवार को राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण करते हुए बैठक कर स्वास्थ्यकर्मियों को व्यापक दिशा-निर्देश दिए।

    सीएस की अध्यक्षता में राजमहल व उधवा प्रखंड के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी, एएनएम, बीटीटी, सहिया साथी, एमपीडब्ल्यू व सभी पर्यवेक्षकों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।

    कोताही करने वाले कर्मी बख्शे नहीं जाएंगे- सीएस

    बैठक में सिविल सर्जन ने स्वास्थ्यकर्मियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार द्वारा दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कार्य में कोताही करने वाले कर्मी नहीं बख्शे जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियो टैग फोटो भेजने के निर्देश

    मौके पर मौजूद प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सभी कर्मियों को भी अगले दो माह में लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया। सभी कर्मियों को अपने-अपने अपने कार्य स्थल से जियो टैग फोटो प्रतिदिन भेजने का भी निर्देश दिया गया।

    मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. उदय टुडू, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. खालिक अंसारी, डॉ. सादिक अंसारी, डॉ. कुमार सौरभ व सभी एएनएम, एसटीएस, एमटीएस, केटीएस, बीटीटी, एमपीडब्ल्यू और सहिया साथी मौजूद थे।

    साफ-सफाई का लिया जायजा

    बरहरवा जाने के दौरान सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तालझारी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने प्रसव कक्ष, पेशेंट वार्ड , ड्यूटी रजिस्टर ,आपात चिकित्सा सेवा एवं अस्पताल में साफ-सफाई को देखा।

    उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों व सफाई कर्मी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया। इस दौरान एएनएम नीतू कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें- Godda News: ससुराल आए युवक का पेड़ से लटका मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

    यह भी पढ़ें- Rajdhani Express: फल के नाम पर सियालदह राजधानी एक्सप्रेस से ले जाई जा रही थी ऐसी चीज, जिसे देखकर पुलिस भी हो गई दंग

    comedy show banner