Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसके कॉलेज के प्रोफेसर का निधन

    संवाद सहयोगी पतना बीएसके कॉलेज बरहड़वा में पदस्थापित ग्रामीण अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ

    By JagranEdited By: Updated: Mon, 26 Apr 2021 06:52 PM (IST)
    Hero Image
    बीएसके कॉलेज के प्रोफेसर का निधन

    संवाद सहयोगी, पतना : बीएसके कॉलेज बरहड़वा में पदस्थापित ग्रामीण अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. प्रकाश चौरसिया का निधन रविवार देर रात सदर अस्पताल में हो गया। वे बीते तीन-चार दिनों से बीमार चल रहे थे। अस्पताल में उनकी कोरोना जांच भी हुई थी, लेकिन रिपोर्ट अब तक नहीं आयी थी। उनके निधन पर महाविद्यालय परिवार के डॉ. चंदन बोहरा, डॉ. महाकांत झा, डॉ. रंजनकांत साहा, रिजवान, प्रो. अनिल सरकार, प्रो. शंभु झा आदि ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि वह संवेदनशील, मिलनसार, कर्तव्यनिष्ठ प्रोफेसर थे। उनका निजी आवास साहिबगंज चौक बाजार में स्थित है। स्वजनों के साथ वहां रहते थे। उनकी पत्नी का देहांत पहले ही हो चुका है। दो बेटी है। बड़ी बेटी शिप्रा सुमन की शादी हो चुकी है जबकि छोटी बेटी शिल्पा सुमन पढ़ाई कर रही है।

    डॉ. प्रकाश चौरसिया की पहली पोस्टिग 14 सितंबर 1985 को बीएसके कॉलेज में हुई थी। दुमका यूनिवर्सिटी में एकमात्र बीएसके कॉलेज में ही ग्रामीण अर्थशास्त्र की पढ़ाई होती है। इस वजह से उनका तबादला कहीं और नहीं हो सका। वह 2025 में अवकाश ग्रहण करने वाले थे।