Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टुकड़े-टुकड़े होने के बाद ताबूत में घर लौटी रुबिका, दहाड़ मारकर रोने लगे घरवाले, नजारा देख नहीं थम रहे आंसू

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Tue, 20 Dec 2022 03:32 PM (IST)

    रुबिका का आज अंतिम संस्‍कार उसके गांव में किया जाएगा। पुलिस ने उसके शव को ताबूत में भरकर उसके घर पहुंचा दिया है। जहां परिजन ताबूत को घेरकर रो रहे हैं। गांव में मातम का माहौल है। नजारा देख लोगों के लिए आंसुओं को रोक पाना मुश्‍किल हुआ।

    Hero Image
    ताबूत में बंद रुबिका के शव को घेरकर रो रहे परिजन

    साहिबगंज, जासं। झारखंड के साहिबगंज जिला के बोरियो में आदिम जनजाति की महिला रुबिका पहाड़िया की हत्या कर उसके टुकड़े-टुकड़े किये जाने के मामले ने देश भर के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। अब तक हुई जांच में पता चला है कि रुबिका की पहले गला दबाकर हत्‍या की गई और बाद में उसके शव को टुकड़ों में काटा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिलदार के मामा और उसके दोस्‍त ने दिया हत्‍या को अंजाम

    बताया जा रहा है कि रुबिका की गला दबाकर हत्‍या उसके पति दिलदार अंसारी के मामा मोइनुद्दीन अंसारी ने की है। इसके बाद शव को मामा के दोस्‍त मैनुल अंसारी के घर ले जाया गया क्‍योंकि मोइनुद्दीन के घर पर उतनी जगह नहीं थी कि एक लाश को बोटियों में काटा जा सके।

    मैनुल के घर पर पहले प्‍लास्टिक बिछाकर शव को रखा गया, फिर उसके टुकड़े किए गए। लोहे के जिन धारदार हथियारों से शव को काटा गया था उन्‍हें पुलिस ने बरामद कर लिया है। इसके अलावा, इस दौरान एक इलेक्ट्रिक कटर के इस्‍तेमाल की भी बात सामने आई थी, जो अभी तक पुलिस के हाथ लगी है।

    दिलदार के परिचित के घर ले जाकर मारी गई थी रुबिका, CID भी जांच में जुटी, 12 सदस्यीय SIT का किया गया गठन

    फरार आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस

    रुबिका की बेदर्दी से हुई हत्‍या से उसके गांव के लोगों में आक्रोश है। सभी आरोपितों की फांसी की मांग कर रहे हैं। इस बीच, दिलदार अंसारी, उसकी मां मरियम निशा व उसके मामा मोइनुद्दीन के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है। पुलिस ने इस मामले में अब तक नौ लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि दिलदार का मामा मोइनुद्दीन और मैनुल अब भी फरार है। पुलिस की टीम इनकी तलाश में जगह-जगह दबिश दे रहे हैं।

    आज होगा रुबिका का अंतिम संस्‍कार

    इधर, रुबिका का शव पोस्टमार्टम के बाद सोमवार की शाम बोरियो थाना लाया गया। शव रात भर थाने में रहा। आज दोपहर के करीब शव को ताबूत में रखकर गांव भेजा गया, जहां रुबिका के परिजन ताबूत को घेरकर फूट-फूटकर रोने लगे।

    गौरतलब है कि उपायुक्त रामनिवास यादव, बोरियो बीडीओ दिलीप टुडू, थाना प्रभारी जगन्नाथ पान भी मौके पर मौजूद हैं। इनकी मौजूदगी में ही गोडा पहाड़ में शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। प्रशासन की ओर से स्वजनों को आर्थिक सहायता देने की बात कही गई है।

    रुबिका हत्‍याकांड में दिल दहलाने वाला खुलासा, पहचान छिपाने के लिए हत्‍यारों ने उधेड़ी खाल, अंगूठे से हुई पहचान