महापुरुषों की जयंती व पुण्यतिथि पर लगाएं पौधे
साहिबगंज साहिबगंज महाविद्यालय के डा. भीमराव अंबेडकर कल्याण छात्रावास में सोमवार को शिक्षक दिवस पांच फलदार पेड़ लगाए गए। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : साहिबगंज महाविद्यालय के डा. भीमराव अंबेडकर कल्याण छात्रावास में सोमवार को शिक्षक दिवस पांच फलदार पेड़ लगाए गए। एनएसएस द्वारा वन विभाग के सहयोग से सभी पौधे लगाए गए। यहां एनएसएस के जिला नोडल अधिकारी डा. रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि जिस तरह शिक्षक समाज में मानव संसाधन का विकास करता है उसी तरह से पेड़ भी हमारे वातावरण में आक्सीजन देकर हमें जीवन देते हैं। किसी भी शुभ अवसर के साथ साथ महापुरुषों के जन्मदिवस या पुण्यतिथि पर पर्यावरण संरक्षण सुरक्षा उसके संवर्धन के लिए पौधारोपण किया जाता है। अमरूद, शरीफा, पपीता आदि पेड़ लगाए गए। कार्यक्रम प्रभारी प्राचार्य डा. राहुल कुमार संतोष की देखरेख में हुआ। इस मौके पर विपिन रजक, चितरंजन दास, अभय कुमार छात्र नायक, पूर्व छात्र नायक छोटू पासवान, अरविद कुमार, रितु कुमार राज, पोरस रविदास, शशि कुमार पासवान, विजय दास, अमरजीत दास, प्रशांत पासवान, विनय टुडू आदि उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।