प्रखंडस्तरीय टीम ने किया योजनाओं का भौतिक सत्यापन
राजमहल, (साहिबगंज): प्रखंडस्तरीय टीम का गठन कर लालमाटी पंचायत में संचालित विभिन्न योजनाओं ...और पढ़ें

राजमहल, (साहिबगंज): प्रखंडस्तरीय टीम का गठन कर लालमाटी पंचायत में संचालित विभिन्न योजनाओं का शनिवार को भौतिक सत्यापन किया गया। टीम द्वारा पंचायत में संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय योजना, चौदहवें वित्त आयोग से संचालित योजनाओं, पंचायत कार्यों के विभिन्न पंजी व रोकड़ बही का भौतिक सत्यापन एवं अवलोकन किया गया। टीम गठन का मुख्य उद्देश्य पंचायत में चल रहे विकास योजनाओं को गतिशीलता प्रदान करते हुए समयावधि में शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करना है। टीम में सहायक अभियंता प्रवीण कुमार व बीपीओ सुमित कुमार को मनरेगा कार्यों, एई दिवाकर कुमार व प्रखंड पंचायती राज पदा. विजय लाकड़ा को चौदहवें वित्त से जुड़े कार्यों, जनसेवक रोहित कुमार, शशि दुबे, अंजनी कुमार, मशीह मुर्मू व रवि सर्राफ को प्रधानमंत्री आवास योजना एवं कनीय अभियंता अनुप कुमार, प्रखंड समन्वयक मो. जाहिद, जनसेवक गिरधारी मंडल व विशम्भर दास तथा अनिल मंडल को शौचालय निर्माण कार्यों के जांच हेतु प्रतिनियुक्त किया गया था। जांच कार्य में रोजगार सेवक निरंजन ओझा, प्रखंड प्रधान सहायक, पंचायत सचिव एवं अन्य द्वारा भी सहयोगी की भूमिका निभाई जा रही थी। जांच दल के सदस्यों द्वारा कार्य से जुड़े लाभुकों को कार्य में गतिशीलता लाने एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का भी निर्देश दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।