एनएसयूआइ ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री का पुतला जलाया
राजमहल जेईई एवं एनईईटी जैसी परीक्षाओं में हो रहे घोटालों के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने बीएलएनएल बोहरा कालेज के मुख्य गेट के बाहर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंका।

संवाद सहयोगी, राजमहल : जेईई एवं एनईईटी जैसी परीक्षाओं में हो रहे घोटालों के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए स्थानीय बीएलएनएल बोहरा कालेज के मुख्य गेट के बाहर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंका। एनएसयूआइ राजमहल नगर अध्यक्ष सोनू घोष और प्रखंड अध्यक्ष मोजिउर रहमान के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान मौजूद एनएसयूआई जिलाध्यक्ष तनवीर राजा ने कहा कि जब से केंद्र में मोदी सरकार बनी है शिक्षा का स्तर गिर गया है। जेईई एवं एनईईटी जैसी परीक्षाओं में हो रहे लगातार घोटालों से ये स्पष्ट हो गया है कि केंद्र सरकार को शिक्षा और विद्यार्थियों से कोई सरोकार नहीं है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए। मौके पर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष तनवीर राजा, जिला महासचिव अंशु सेना, इदरीश चिश्ती, नगर उपाध्यक्ष अमित तुरी, बादशाह शेख, सचिव टिकू शेख, अब्दुल कादिर, प्रीतम साहा, मो रिजवान, मो इस्माइल, राज सिंह आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।