Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुबिका के टुकड़े करने वाले मैनुल की हरकतों से बेखबर पड़ोसी, आपसी विवाद में पहले चला चुका है गोली

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Fri, 23 Dec 2022 09:46 AM (IST)

    मैनुल के बारे में उसके पड़ोसियों को ज्‍यादा कुछ नहीं पता है क्‍योंकि उसका रहना ज्‍यादातर दिल्‍ली में था। पुलिस को इतना पता चला है कि एक बार आपसी विवाद में उसने एक शख्‍स को गोली तक मार दी थी।

    Hero Image
    मैनुल को पकड़ने की कोशिश में जुटी पुलिस

    जासं, बोरियो (साहिबगंज)। रूबिका उर्फ रेबिका हत्याकांड के फरार आरोपित बोरियो के फाजिल टोला निवासी मैनुल अंसारी के बारे में पड़ोसी भी खास कुछ नहीं जानते इसलिए पुलिस को भी उसके परिवार के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ी। मोहल्ले वाले भी उसकी करतूत सुन भौचक हैं। मोहल्ले में रहने वाले एक युवक ने बताया कि मैनुल इधर कई साल से ज्यादा नहीं रहता था इसलिए उसके बारे में लोगों को ज्यादा कुछ नहीं मालूम।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुबिका के टुकड़े करने वाला खुद भी एक बेटी का बाप

    वह रूबिका के पति दिलदार अंसारी का मामा था। कई साल से दिल्ली में रहता है। उसके छह बेटे हैं, चार मुंबई में काम करते हैं। दो के बारे में कुछ पता नहीं। एक बेटी की शादी मंडरो के तेतरिया गांव में हुई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उसकी तस्वीर के लिए भी काफी प्रयास करने पड़े।

    रुबिका हत्‍याकांड में दिल दहलाने वाला खुलासा, पहचान छिपाने के लिए हत्‍यारों ने उधेड़ी खाल, अंगूठे से हुई पहचान

    आपसी विवाद में पहले चला चुका है गोली

    मैनुल की पत्नी भी उसके साथ दिल्ली में रहती थी। डेढ़ माह पूर्व ही यहां आई थी। एक माह बाद मैनुल भी घर पहुंचा था। मैनुल ने आपसी विवाद में छह दिसंबर 1992 को स्टैंड किरानी स्वपन कुमार रूंज को गोली मार दी थी। मालूम हो कि रूबिका पहाड़िन को उसके ससुराल वालों ने ही टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे। वह दिलदार अंसारी की दूसरी पत्नी थी। इस मामले में पुलिस ने दिलदार अंसारी समेत 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

    मरियम निशा का रक्तचाप बढ़ा

    रूबिका हत्याकांड की आरोपित मरियम निशा का रक्तचाप काफी बढ़ गया है। बुधवार की रात पुलिस ने जब उसे दो दिनों की रिमांड पर लिया उस दौरान उसका ब्लड प्रेशर 142/88 था। उसकी बोरियो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराई गई थी। स्टैंड किरानी मैनुल हक मोमिन की भी स्वास्थ्य जांच की गई। उसका ब्लड प्रेशर 132/80 था। शुक्रवार को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस दोनों को जेल भेज देगी। दो दिन की रिमांड पर लिए गए स्टैंड किरानी मैनुल हक मोमिन व मरियम निशा से पुलिस ने गुरुवार को कड़ी पूछताछ की।

    रुबिका हत्‍याकांड: पोस्टमार्टम करते वक्‍त सिहरे डॉक्‍टर, कुछ अंग गायब, तो कुछ को दूसरे संग जोड़ना हुआ मुश्‍किल

    रुबिका हत्‍याकांड: दिलदार की मां और मामा के दोस्‍त मैनुल हक मोमिन से थाने में पूछताछ, मामा की हो रही तलाश