ग्रेड के आधार पर तय होगा बीएसके कॉलेज बरहड़वा का अनुदान
संवाद सहयोगी पतना (साहिबगंज) बीएसके कॉलेज बरहड़वा का मूल्यांकन करने के लिए नैक (नेश

संवाद सहयोगी, पतना (साहिबगंज) : बीएसके कॉलेज बरहड़वा का मूल्यांकन करने के लिए नैक (नेशनल एक्रिडेशन काउंसिल) की तीन सदस्यीय टीम शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंची। टीम की रिपोर्ट के आधार पर कॉलेज को ग्रेड दिया जाएगा जिस आधार पर यूजीसी से प्रत्येक वर्ष मिलनेवाला अनुदान निर्धारित होगा। यह मूल्यांकन पूर्व में ही होना था लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से इसे टाल दिया गया था। टीम के यहां पहुंचने पर उनका स्वागत आदिवासी रीति रिवाज के साथ कॉलेज की आदिवासी छात्राओं ने नृत्य के साथ किया। टीम के अध्यक्ष के रूप में पुणे डेक्कन कॉलेज पोस्ट ग्रेजुएट और रिसर्च इंस्टीट्यूट के प्रतिकुलपति डॉ. बसंत शिदे, सदस्य समन्वयक कर्नाटक तुमकुर यूनिवर्सिटी के भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ नागा भूषण व सदस्य के रूप में असम के डिब्रूगढ़ डीएचएसके कॉमर्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ. खनींद्र मिश्रा भगवती शामिल हैं। पहले दिन टीम ने प्राचार्य कक्ष में प्राचार्य सुधीर कुमार सिंह से कॉलेज के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की। इसके बाद सम्मेलन कक्ष में सभी विभागों के अध्यक्षों के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण जानकारी एकत्रित की । उसके बाद नैक टीम के सदस्यों ने सभी विभागों में जाकर प्रोफेसर व विद्यार्थियों से विभिन्न प्रकार की जानकारी ली। टीम ने सम्मेलन कक्ष में कॉलेज से पास आउट विद्यार्थियों के साथ व कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के साथ बैठकर बातचीत की।
---------
छात्रवृत्ति से वंचितों के आधार की कराएं जांच
जागरण संवाददाता, साहिबगंज : उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में समेकित जनजाति विकास अभिकरण से संबंधित छात्रवृत्ति योजना, प्री मैट्रिक, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति वितरण की समीक्षा बैठक की गई। उपायुक्त ने समीक्षा के क्रम में संबंधित पदाधिकारियों से शिक्षा विभाग के माध्यम से अपलोड किए गए प्री मैट्रिक डाटा की जानकारी ली। बताया गया कि अभी तक 93098 छात्रों का डाटा अपलोड किया गया है। उपायुक्त ने छात्रवृत्ति सत्यापन की जानकारी ली साथ ही आवश्यक निर्देश दिया। जानकारी दी गई कि वैसे छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाएगा जिनका खाता आधार से लिक है। डीसी ने वैसे छात्रों की जानकारी ली जिनका खाता संख्या आधार से लिक नहीं है और इसका कारण भी जाना। कहा कि प्री मैट्रिक (एससी,एसटी,बीसी) छात्रवृत्ति की स्वीकृति शत प्रतिशत हो। संबंधित पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने और सभी संस्थानों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कुछ पंचायतों के विद्यालयों की जांच करते हुए छात्रवृत्ति के योग्य छात्रों की संख्या आधार एवं खाता, छुटे हुए योग्य छात्र आदि जांच भी करने को कहा। वैसे छात्र जिनका आधार खाता संख्या से लिक नहीं है। किसी अन्य कारण से सूची में नहीं हैं उनका नाम सूची में जोड़कर उन्हें छात्रवृत्ति का लाभ देने का निर्देश दिया। सभी बीडीओ से अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय छात्रावास की स्थिति की समीक्षा करने। विद्यालय में पानी की स्थिति, विद्युत स्थिति, भोजन आदि स्थिति की समीक्षा करने एवं कमी का आकलन कर उन्हें दूर करने का निर्देश दिया। बैठक में आइटीडीए निदेशक चंद्रशेखर प्रसाद सिन्हा, एसी अनुज कुमार प्रसाद, डीईओ मिथलेश झा, डीआईओ उमेश कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।