तीन केंद्रों पर शुरू हुई मदरसा की परीक्षा
रूड्डस्त्रह्मड्डह्यड्ड द्गफ्ड्डद्वद्बठ्ठड्डह्लद्बश्रठ्ठ ह्यह्लड्डह्मह्लद्गस्त्र ड्डह्ल ह्लद्धह्मद्गद्ग ष्द्गठ्ठह्लद्गह्मह्य

तीन केंद्रों पर शुरू हुई मदरसा की परीक्षा
संवाद सहयोगी, साहिबगंज : जिले के तीन केंद्रों पर मंगलवार से मदरसा की परीक्षा शुरू हुई। इसके लिए जिले में जमुना दास बालिका विद्यालय, प्लस टू उच्च विद्यालय बरहड़वा तथा प्लस टू जेके उच्च विद्यालय राजमहल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसमें वस्तानिया, फोकानिया, मौलवी, आलिम, आलिम, फाजिल की परीक्षा हुई। परीक्षा दो पाली में हुई। जमुना दास बालिका उच्च विद्यालय में वस्तानिया के 42 छात्र छात्राएं उपस्थित हुए। चार परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। फोकानिया की परीक्षा में 20 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि एक अनुपस्थित रहे। मौलवी की परीक्षा में सभी 10 छात्र शामिल हुए। प्लस टू जेके उच्च विद्यालय में वस्तानिया के 199 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 16 अनुपस्थित रहे। फोकानिया की परीक्षा में 79 और छात्र शामिल हुए जबकि पांच अनुपस्थित रहे। मौलवी की परीक्षा में 13 उपस्थित हुए। एक छात्र अनुपस्थित रहे। आलिम की परीक्षा में 91 उपस्थित तथा 17 अनुपस्थित रहे। आलिम की परीक्षा में सभी सात परीक्षार्थी शामिल हुए वहीं फाजिल की परीक्षा में 65 उपस्थित रहे जबकि 20 अनुपस्थित रहे। प्लस टू उच्च विद्यालय बरहड़वा में वस्तानिया की परीक्षा में 243 पर छात्र शामिल हुए जबकि 52 अनुपस्थित रहे। फोकानिया की परीक्षा में 134 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि सात अनुपस्थित रहे। मौलवी की परीक्षा में 62 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि तीन अनुपस्थित रहे। जमुना दास बालिका उच्च विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि दोनों ही पाली में परीक्षा शांतिपूर्वक हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।