Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    झारखंड में भी 'श्रद्धा' जैसा हत्याकांड: लोहे काटने की मशीन से पति ने रूबिका के शव के किए टुकड़े-टुकड़े

    By Jagran NewsEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Sun, 18 Dec 2022 10:16 AM (IST)

    Shraddha Like Murder in Jharkhand दिल्ली में श्रद्धा वालकर हत्याकांड के बाद झारखंड के साहिबगंज में एक ऐसी ही वारदात ने फिर से सबको हैरत में डाल दिया है। साहिबगंज के बाेरियो में पति और उसके घरवालों ने एक महिला की हत्या के बाद शव के टुकड़े-टुकड़े कर फेंक दिया।

    Hero Image
    झारखंड में भी श्रद्धा जैसा हत्याकांड: लोहे काटने की मशीन से पति और ससुराल वालों ने काटे रूबिका के शव

    साहिबगंज/बोरियो जागरण संवाददाता। दिल्ली में श्रद्धा वालकर हत्याकांड की सनसनीखेज घटना से एक तरफ जहां देशभर के लोग अबतक अचंभित है, तो दूसरी तरफ झारखंड के साहिबगंज में एक ऐसी ही वारदात ने फिर से सबको हैरत में डाल दिया है। साहिबगंज के बाेरियो में 22 वर्ष की महिला की हत्या के बाद पति और उसके घरवालों ने शव के 12 टुकड़े किए और फिर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया। बोरियो थाना क्षेत्र के गोडा पहाड़ की पहाड़िया महिला रूबिका पहाड़िन की हत्या के आरोप में बोरियो बेल टोला निवासी मो. मुस्तकीम अंसारी और पत्नी मरियम खातून, पुत्र दिलदार अंसारी और पत्नी गुलेरा, मुस्तकीम के दूसरे पुत्र अमीर अंसारी, महताब अंसारी, पुत्री शारेजा खातून को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिलदार की दूसरी पत्नी थी रूबिका

    बताया जा रहा है कि 22 वर्षीय रूबिका पहाड़िन के साथ मो. मुस्तकीम के पुत्र दिलदार अंसारी का कई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने फिर शादी कर ली। दिलदार पहले से ही शादीशुदा था। इसे लेकर दिलदार के परिजन नाखुश थे। घरवालों की नाराजगी के कारण दिलदार रूबिका को बोरियो संथाली के हेमंती मुर्मू के मकान में रखता था। यह मकान उसने दो हजार रुपया प्रतिमाह किराए पर लिया था। मकान मालकिन हेमंती ने बताया कि दिलदार मकान किराया दो हजार रुपये दे चुका था। महज पांच-छह दिन ही युवती उसके मकान में किराए पर रही। इसके बाद दिलदार के स्वजन रूबिका पहाड़िन को अपने घर बेल टोला ले गए।

    पुलिस ने कई अंग बरामद किए

    बीते शुक्रवार को दिलदार की मां मरियम खातून ने रूबिका को अपने भाई मोईनुल अंसारी के घर बोरियो मांझ टोला पहुंचा दिया, जहां उसकी हत्या कर दी गयी। इसके बाद लोहे काटने वाली मशीन से शव के टुकड़े टुकड़े कर अलग-अलग जगह पर फेंक दिया गया। शनिवार को पुलिस ने एक अंगूली, एक कंधा, एक कूल्हा, एक हाथ, पीठ का निचला हिस्सा, फेफड़ा एवं पेट के अंश बरामद किए। वहीं, दो अंगुली एंव पेट का हिस्सा सुबह में आंगनबाड़ी केंद्र बोरियो संथाली से बरामद किया गया। मानव अंग मिलने पर एसपी के नेतृत्व में दिलदार के सभी संबंधियों के यहां छापामारी की गयी। 

    रांची से पहुंची सीआइडी की टीम

    दिलदार के स्वजनों की निशानदेही पर पुलिस ने दिलदार के मामा मो. मोईनुल अंसारी के घर से हत्या में प्रयुक्त दो धारदार हथियार बरामद किया गया है। मो. मोईनुल अंसारी खुद मौके से फरार हो गया। पुलिस को मिले मानव अंश की पहचान के लिए बोरियो सीएचसी प्रभारी डा. सलखु चंद हांसदा, डा. विनोद कुमार बोरियो थाना पहुंचे।वहीं, रांची से सीआइडी की टीम और डीआईजी सुदर्शन मंडल बोरियो पहुंचे है।

    देह व्यापार से जुड़े मर्डर के तार

    इस मामले के तार देह व्यापार से भी जुड़ रहे हैं। पिछले दिनों बोरियो में एक होटल से दो नाबालिग पहाड़िया किशोरी, एक किशोर व एक युवक को पकड़ा गया था। सूत्रों की मानें तो पकड़ी गयी दोनों किशोरी रूबिका पहाड़िन पहाड़िन की रिश्तेदार थीं। ऐसे में यह पूरा मामला देह व्यापार से भी जुड़ता दिख रहा है।