रोजगार के लिए 50 लाख तक का ऋण
रुश्रड्डठ्ठ ह्वश्च ह्लश्र 50 द्यड्डद्मद्धह्य द्घश्रह्म द्गद्वश्चद्यश्रब्द्वद्गठ्ठह्ल

रोजगार के लिए 50 लाख तक का ऋण
संवाद सहयोगी, पतना : प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के कार्यान्वयन, प्रचार-प्रसार एवं जागरूक हेतु बीडीओ सुमन कुमार सौरभ ने प्रखंड सभागार में मंगलवार को बैठक की। बैठक में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक रमेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र के ऐसे शिक्षित बेरोजगार जो खुद का उद्योग स्थापित कर रोजगार से जुड़कर अपनी आजीविका बढ़ाना चाहते हैं उनको प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत 50 लाख तक का ऋण मुहैया कराया जाएगा। लागत का पांच से 10 प्रतिशत तक स्वयं देना होता है। 15 से 35 प्रतिशत तक सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाती है। बाकी बैंक देता है। उन्होंने बताया कि सेवा क्षेत्र के लिए प्रोजेक्ट खर्च 20 लाख रुपये और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए 50 लाख रुपया तक है। पिछले वित्तीय वर्ष के मिले 85 के विरुद्ध 81 लोगों को इस योजना के तहत ऋण मिला था। इस बार 256 लोगों को लाभ दिया जाएगा। एलडीएम सुधीर कुमार ने बताया कि इस योजना का लाभ वैसे लोग उठा सकते हैं जो बैंक की नजर में डिफाल्टर नहीं हो। उनका सिविल अच्छा हो। पूर्व से सब्सिडी का लाभ न मिल रहा हो। खुद का घर, जमीन, पैन कार्ड, आधार कार्ड सहित अन्य जरूरी दस्तावेज उपलब्ध हो। मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि बड़का हेंब्रम, उपप्रमुख मो जाकिर शेख, बीपीआरओ सूर्य नारायण चौधरी, पंचायत सचिव श्याम चंद्र साह, उदय मंडल, महेंद्र साह, पंचायत समिति सदस्य राजेश गोप, लखीपुर मुखिया शिवधर मड़ैया, धरमू मालतो, वसीम अकरम, फिरोज अंसारी, जनसेवक मौसमी कुमारी, संजीव वर्मा, ताजमुल हक, जेएसएलपीएस बीपीएम उमेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
पीएमईजीपी योजना से जुड़कर कर सकते स्वरोजगार
बरहड़वा : बरहड़वा अंचल कार्यालय के सभागार में मंगलवार को बीडीओ समीर अल्फ्रेंड मुर्मू की अध्यक्षता में प्रखंड के अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक रमेश प्रसाद गुप्ता ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कहा कि बेरोजगार पुरुष व महिला उद्यमी इस योजना के तहत राष्ट्रीयकृत बैंक से ऋण प्राप्त कर अपना उद्योग लगा सकते हैं। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सुधीर कुमार ने ऋण प्राप्त करने के सारी प्रक्रिया को बताया। विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने कहा कि इस योजना का लाभ लेकर लोग अपने रोजगार को बढ़ा सकते हैं। इस योजना से शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगारी दूर हो सकती है। मौके पर ईओडीबी प्रबंधक चंद्र शेखर शर्मा, मुखिया संघ के अध्यक्ष मो. इस्तियाक अहमद, बीपीआरओ सुरेंद्र साह, मुखिया मो आलमगीर, काबिल अहमद, एलिजाबेथ बेसरा, अनिता हेम्ब्रम, अहमद शेख आदि थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।