जेएसएलपीएस कर्मियों को मिले 25 हजार वेतन
जागरण संवाददाता साहिबगंज जिले के जेएसएलपीएस कर्मी अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : जिले के जेएसएलपीएस कर्मी अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार से अनिश्चितकानील कार्य बहिष्कार शुरू किया है। इसको लेकर कमियों ने सदर एसडीओ के भवन स्थित अपने कार्यालय के सामने धरना भी दिया। बाद में उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा। जेएसएलपीएस के कर्मी मो. शाहनवाज ने बताया कि जिले के तकरीबन 80 कर्मी कार्य बहिष्कार कर रहे हैं। इसमें जिला प्रबंधक, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, प्रखंड स्तरीय कम्युनिटी कोआर्डिनेटर, फील्ड कोआर्डिनेटर, एडमिन, जिला एवं प्रखंड के एकाउंटेंट हैं। इनकी मांगों में सभी कर्मियों की नौकरी की अवधि 60 वर्ष की जाए। कर्मियों को न्यूनतम 25 हजार रुपये तक वेतन दिया जाए। ईपीएफ में जेएसएलपीएस का समान अंशदान सुनिश्चित कर अभी तक कटौती की गई राशि को कर्मचारी को दिया जाए। एचआर नियमावली के अनुसार प्रति वर्ष महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारी की तर्ज पर दिया जाना था जो पिछले तीन सालों से नहीं दी गई है। उसे देना सुनिश्चित किया जाए। सभी कर्मियों को नजदीकी प्रखंड या गृह प्रखंड में पदस्थापित किया जाए। डीसी को मांग पत्र सौंपने वाले कर्मियों ने कहा कि पहले इससे संबंधित मांग राज्य स्तर पर विभाग के सीईओ से की गई है परंतु अबतक पूरा नहीं किया गया है। उपायुक्त को मांग पत्र सौंपने वालों में विनय रंजन, मतिन तारिक, रविशंकर, राजीव मिश्रा, रंजित मिश्रा, एचएन मिश्रा, राहुल कुमार वर्मा, प्रभात कुमार, मुरारी मोहन, अभिषेक कुमार राव, शहनवाज, श्यमाकांत, दिलीप, घनश्याम साहा, लाली कुमारी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।